
नई दिल्ली। सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ऐसा नजारा देखने को मिला, जोकि लीग के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें जन्मदिन पर लीग की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ। दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में पहले तो राजस्थान के जोस बटलर (Jos Buttler Century) ने इस सीजन का अपना दूसरा शतक ठोका। उसके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal Hat-trick) ने 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया। इस कमाल के बाद युजवेंद्र चहल ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। बटलर की सेंचुरी और चहल की हैट्रिक का ही कमाल था कि राजस्थान ने इस मुकाबले में कोलकाता को सात रनों से मात दी। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में जो कुछ भी देखने को मिला वो आईपीएल के इतिहास में पहली बार था कि एक ही मैच में शतक भी लगा हो और हैट्रिक भी ली गई हो।
चहल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
राजस्थान ने मैच में कोलकाता की टीम के आगे जीत के लिए 218 रनों की दीवार खड़ी की थी। ऐसा माना जा रहा था कि मैच राजस्थान के हाथों से फिसल सकता है। जब 17वें ओवर में चहल ने हैट्रिक के साथ ही चार विकेट चटकाए तो पूरा मैच ही पलट गया। अपने इस ओवर में चहल ने कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। श्रेयस अय्यर LBW आउट हुए, जबकि मावी रियान पराग के हाथों कैच आउट हुए, पैट कमिंस का कैच विकेट के पीछे संजू सैमसन ने लपका। इस मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अब चहल इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। ऐसे में उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
Yuzvendra Chahal becomes the fifth bowler to take a hat-trick for Rajasthan Royals ?#IPL2022 #HallaBol #KKRHaiTaiyaar #RRvKKR pic.twitter.com/X0IIA7LiVI
— Ritika Arya (@RitikaArya16) April 19, 2022
IPL में हैट्रिक लेने वाले 21वें गेंदबाज बने
राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अब चहल आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 21वें और राजस्थान रॉयल्स के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। चहल से पहले अजीत चंदीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल आईपीएल में राजस्थान की टीम के लिए हैट्रिक लेकर इस लिस्ट में नाम लिखा चुके है। चहल के साथ ही लक्ष्मीपति बालाजी, अमित मिश्रा, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजील चंदेला, प्रवीण तांबे, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल और हर्षल पटेल भी ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक ली है। ये कारनामा सबसे ज्यादा मिश्रा ने तीन बार किया है।