newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND Vs ZIM: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए जिंबॉब्वे ने किया अपनी टीम का ऐलान, सिकंदर राजा के हाथ में होगी कमान

IND Vs ZIM: दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का खुलासा किया है। टीम की कप्तानी सिकंदर रजा करेंगे, लेकिन कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। उल्लेखनीय बहिष्कारों में रयान बर्ल और क्रेग एर्विन शामिल हैं, जबकि टेंडाई चटारा, ब्रैंडन मावुता और वेस्ले मधेवेरे टीम में वापसी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में अपनी जीत के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम 6 जुलाई, 2024 से जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ अपनी अगली चुनौती की शुरुआत करने के लिए तैयार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे।

दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का खुलासा किया है। टीम की कप्तानी सिकंदर रजा करेंगे, लेकिन कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। उल्लेखनीय बहिष्कारों में रयान बर्ल और क्रेग एर्विन शामिल हैं, जबकि टेंडाई चटारा, ब्रैंडन मावुता और वेस्ले मधेवेरे टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा, युवा प्रतिभाओं को अवसर दिए गए हैं, जैसे कि अंतुम नकवी, जिनका घरेलू रिकॉर्ड शानदार रहा है।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की 17 सदस्यीय टीम
– सिकंदर रजा (कप्तान)
– फ़राज़ अकरम
– ब्रायन बेनेट
– जोनाथन कैंपबेल
– तेंडाई चतारा
– ल्यूक जोंगवे
– इनोसेंट काइया
– क्लाइव मधेवेरे
– वेस्ले मधेवेरे
– तदीवानाशे मारुमानी
– वेलिंगटन मसाकाद्जा
– ब्रैंडन मावुता
– ब्लेसिंग मुजारबानी
– डायन मायर्स
– अंतम नकवी
– रिचर्ड नगारवा
– मिल्टन शुम्बा

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
– शुभमन गिल (कप्तान)
– यशस्वी जायसवाल
– रियान पराग
– रुतुराज गायकवाड़
– अभिषेक शर्मा
– संजू सैमसन (विकेटकीपर)
– ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
– रिंकू सिंह
– शिवम दुबे
– वाशिंगटन सुंदर
– आवेश खान
– खलील अहमद
– तुषार देशपांडे
– रवि बिश्नोई
– मुकेश कुमार