Connect with us

टेक

आईफोन की संख्या में हुआ इजाफा, दुनिया भर में डिवाइसों की संख्या 100 करोड़ के पार

दुनिया भर में आईफोन (Iphone) के डिवाइसों की संख्या ने इस वक्त सौ करोड़ की ऊचांइयों को छू लिया है। कंपनी ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है। विश्व में कोरोना और लॉकडाउन के प्रभाव के बाद भी आईफोन की संख्या में इजाफा रहा जो बड़ी बात है।

Published

iPhone SE 2

नई दिल्ली। दुनिया भर में आईफोन (Iphone) के डिवाइसों की संख्या ने इस वक्त सौ करोड़ की ऊचांइयों को छू लिया है। कंपनी ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है। विश्व में कोरोना और लॉकडाउन के प्रभाव के बाद भी आईफोन की संख्या में इजाफा रहा जो बड़ी बात है।

iPhone 9

दिसंबर की तिमाही में आईफोन ने रिकॉर्ड 65.6 अरब डॉलर की कमाई की थी और कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंग मानकों के होते हुए भी आईफोन 12 सीरीज की मार्केट में इस कदर मांग थी कि इसकी कमाई में साल-दर-साल के हिसाब से 17 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला।

एप्पल के सीईओ टिक कुक ने इस बारे में ज्यादा जानकारी दी। उनके मुताबिक, अपने सक्रिय डिवाइसों में हो रही तेजी से वृद्धि के साथ कंपनी ने एक नई बुलंदी को छुआ है। विश्लेषकों के साथ अपने अर्निग्स कॉल के दौरान कुक ने सूचित किया।

Apple iPhone XR

उन्होंने कहा, “दिसंबर वाली तिमाही में हमने दुनिया भर में हमारे डिवाइसों ने 165 करोड़ की संख्या को पार कर लिया है। साल-दर-साल आईफोन में 17 प्रतिशत तक का इजाफा हो रहा है और ऐसा आईफोन 12 परिवार की भारी मांग के चलते हुआ है। इस वक्त आईफोन का सक्रिय इंस्टॉल्ड बेस सौ करोड़ से अधिक है।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement