
न्यूयॉर्क। ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार नए नियम बना रहे हैं। उन्होंने कंटेंट का नियम बदला। 3700 स्टाफ की छुट्टी की। ब्लूटिक वाले अकाउंट्स से हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 640 रुपए हर महीने फीस लेने का एलान कर दिया। अब सूत्रों की मानें, तो हर ट्वीटर यूजर को एलन मस्क बड़ा झटका दे सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि ब्लूटिक के बगैर जो भी अकाउंट ट्विटर में हैं, उनसे मस्क हर महीने फीस लेने वाले हैं। ये फीस हालांकि हर महीने 8 डॉलर से कम ही रखी जाएगी। दरअसल, ट्विटर पर काफी बोझ है। कंपनी की आय बीते कई साल में गिरी है। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर दिए हैं। इनमें से 32 अरब डॉलर उन्होंने अपनी कंपनी टेस्ला के शेयर बेचकर दिए।
एलन मस्क की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि हर ट्विटर अकाउंट से फीस लेने का फैसला जल्दी ही होगा। बताया जा रहा है कि ट्विटर के कर्मचारियों और अफसरों से मस्क की मीटिंग भी हो चुकी है। कुछ दिनों की मोहलत ट्विटर यूजर्स को दी जाएगी, जिसके बाद मंथली या सालाना प्लान लेना होगा। हालांकि, इस फीस को देने वालों को कई सुविधाएं भी ट्विटर की तरफ से मिलेंगी। फीस देने वाले लंबा वीडियो और कंटेंट ट्विटर पर डाल सकेंगे। एलन मस्क ने बीते दिनों खुद एलान किया था कि ब्लूटिक अकाउंट वालों को ये दोनों सुविधाएं वो देने जा रहे हैं।

मस्क ने ट्विटर को पूरी तरह व्यापारिक बनाने का काम शुरू कर दिया है। ब्लूटिक के लिए फीस और नौकरी से आधे स्टाफ की छुट्टी इसी की तस्दीक करते हैं। मस्क इससे पहले टेस्ला कार कंपनी और स्पेस एक्स नाम की कंपनी के सीईओ हैं। ट्विटर में भी उन्होंने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की छुट्टी कर दी है। अब वो खुद सारे काम देख रहे हैं। हालांकि, जल्दी ही नया बोर्ड बनाने की तैयारी भी है।