newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter Users To Be Charged Fees: ब्लूटिक के लिए 8 डॉलर लेने के बाद अब सभी यूजर्स को झटका देने की तैयारी में मस्क! सूत्रों का दावा- मंथली फीस देनी होगी

एलन मस्क की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि हर ट्विटर अकाउंट से फीस लेने का फैसला जल्दी ही होगा। बताया जा रहा है कि ट्विटर के कर्मचारियों और अफसरों से मस्क की मीटिंग भी हो चुकी है। कुछ दिनों की मोहलत ट्विटर यूजर्स को दी जाएगी, जिसके बाद मंथली या सालाना प्लान लेना होगा।

न्यूयॉर्क। ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार नए नियम बना रहे हैं। उन्होंने कंटेंट का नियम बदला। 3700 स्टाफ की छुट्टी की। ब्लूटिक वाले अकाउंट्स से हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 640 रुपए हर महीने फीस लेने का एलान कर दिया। अब सूत्रों की मानें, तो हर ट्वीटर यूजर को एलन मस्क बड़ा झटका दे सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि ब्लूटिक के बगैर जो भी अकाउंट ट्विटर में हैं, उनसे मस्क हर महीने फीस लेने वाले हैं। ये फीस हालांकि हर महीने 8 डॉलर से कम ही रखी जाएगी। दरअसल, ट्विटर पर काफी बोझ है। कंपनी की आय बीते कई साल में गिरी है। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर दिए हैं। इनमें से 32 अरब डॉलर उन्होंने अपनी कंपनी टेस्ला के शेयर बेचकर दिए।

elon musk1

एलन मस्क की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि हर ट्विटर अकाउंट से फीस लेने का फैसला जल्दी ही होगा। बताया जा रहा है कि ट्विटर के कर्मचारियों और अफसरों से मस्क की मीटिंग भी हो चुकी है। कुछ दिनों की मोहलत ट्विटर यूजर्स को दी जाएगी, जिसके बाद मंथली या सालाना प्लान लेना होगा। हालांकि, इस फीस को देने वालों को कई सुविधाएं भी ट्विटर की तरफ से मिलेंगी। फीस देने वाले लंबा वीडियो और कंटेंट ट्विटर पर डाल सकेंगे। एलन मस्क ने बीते दिनों खुद एलान किया था कि ब्लूटिक अकाउंट वालों को ये दोनों सुविधाएं वो देने जा रहे हैं।

elon musk with twitter workers
कंपनी टेकओवर के बाद ट्विटर कर्मचारियों के साथ एलन मस्क

मस्क ने ट्विटर को पूरी तरह व्यापारिक बनाने का काम शुरू कर दिया है। ब्लूटिक के लिए फीस और नौकरी से आधे स्टाफ की छुट्टी इसी की तस्दीक करते हैं। मस्क इससे पहले टेस्ला कार कंपनी और स्पेस एक्स नाम की कंपनी के सीईओ हैं। ट्विटर में भी उन्होंने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की छुट्टी कर दी है। अब वो खुद सारे काम देख रहे हैं। हालांकि, जल्दी ही नया बोर्ड बनाने की तैयारी भी है।