
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपने शानदार और दमदार स्मार्टफोन के चलते भारतीय मार्केट में काफ पसंद किया जाता है। इसका स्मार्टफोन Note 9 Pro Max काफी पसंद किया जा रहा है। अब कंपनी ने इसे शानदार डिस्काउंट के साथ पेश किया है। लेकिन खास बात ये है कि ये डिस्काउंट आज रात 12 बजे तक के लिए है।
ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इस स्मार्टफोन को Deal of the Day ऑफर के तहत पेश किया गया है। बता दें कि डील ऑफ द डे ऑफर में किसी खास डिवाइस पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जाता है। इतना ही नहीं, इसमें एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी दिया जाता है। इसके साथ ही ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जाता है।
इस फोन के बेस वेरिएंट यानी 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसके तीसरे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
इस फोन को Amazon Deal of the Day ऑफर में 15,998 रुपये में उतारा गया है। साथ ही HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,250 रुपये की इंस्टैंट छूट मिल रही है। इसके अलावा फोन को 11,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर में खरीद पाएंगे।