newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk: कोई भी मुझे गोली मार सकता है, खुली कार में कभी नहीं घूम सकता… दुनिया के सबसे अमीर शख्स को आखिर क्यों सता रहा है मौत का डर?

Elon Musk : हाल ही में एलन मस्क ट्विटर स्पेस पर लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोई मेरी हत्या कर सकता है और अगर कोई किसी को मारना चाहे तो ये इतना मुश्किल काम नही हैं। हालांकि मैं उम्मीद करता हूं मेरे साथ ऐसा कुछ ना हो।

सैन फ्रांसिस्को। कहते हैं कि इंसान जब कामयाबी के शिखर पर पहुंचता है तो उसके कई दुश्मन बन जाते हैं। दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपतियों और नेताओं, अभिनेताओं को अक्सर जान का खतरा रहता है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी पिछले काफी समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, अब एलन मस्क ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। ट्विटर के नए मालिक एलन ने कहा कि उनको जान का खतरा है। उन्हें कोई गोली मार सकता है। इस कारण वो किसी ओपन कार में घूमना पसंद नहीं करते हैं।

elon musk1गौरतलब है कि हाल ही में एलन मस्क ट्विटर स्पेस पर लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोई मेरी हत्या कर सकता है और अगर कोई किसी को मारना चाहे तो ये इतना मुश्किल काम नही हैं। हालांकि मैं उम्मीद करता हूं मेरे साथ ऐसा कुछ ना हो। एलन आगे बोले, मैं निश्चित रूप से किसी खुली गाड़ी में नहीं घूम सकता।

elon muskएलन मस्क ने क्या कहा…

इसके अलावा ट्विटर स्पेस पर बातचीत करते हुए एलन मस्क ने यह भी कहा कि, हम एक ऐसा भविष्य देखना चाहते हैं जहां उतपीड़न का कारण ना हो। एक ऐसा प्लेटफॉर्म (Platform) बने जहां बातों को दबाया ना जा सके। हम बिना किसी डर के खुले तौर पर अपनी बातों को रख सकें। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक कोई किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा तब तक उसे कहने की अनुमति होनी चाहिए। एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद कंपनी में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की थी। इस कारण एलन को सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध भी झेलना पड़ा था। कंपनी के कर्मचारी भी उन पर हमला बोलते दिखे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि एलन ने कंपनी में माहौल को पूरी तरह बर्बाद करके रख दिया है।