newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Google For India 2023: गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया एक्सिस माय इंडिया का ‘a’ एप, जानें इस मौके पर किसने क्या कहा?

Google For India 2023: इससे उन्हें देश भर में अधिक भारतीयों तक सरकारी सेवाएं और कार्यक्रम पहुंचाने में मदद मिलेगी।” तो कुल मिलाकर इन दोनों गणमान्यों ने इस एप की खूबियां सधे हुए शब्दों में लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की। आइए, अब जरा जान लेते हैं कि आखिर इस खास मौके पर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कुछ कहा ?

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें तकनीक जगत से जुड़े कई दिग्गज शामिल हुए। कार्यक्रम में मौजूदा तकनीकी परिदृश्य व आगामी दिनों में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में कुछ ऐसे कदम भी उठाए गए, जो कि आगामी दिनों में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। आइए, इस रिपोर्ट में आपको आगे इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

बता दें कि कार्यक्रम मे केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘a’ एप लॉन्च किया है। इस एप को लेकर तकनीक की दुनिया में चर्चा का बाजार गुलजार हो चुका है। बताया जा रहा है कि यह एप अन्य एप की तुलना में कई लिहाज से अहम है। यह एप एक्सिस माई इंडिया की अगुवाई में तैयार किया गया है। वहीं, इस कंपनी की तरफ से गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में प्रदीप गुप्ता शामिल हुए, जो कि कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में इस एप की खूबियों से कार्यक्रम में आए लोगों को अवगत कराया। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने इस खास मौके पर क्या कुछ कहा?

एक्सिस माय इंडिया, चेयरमैन, प्रदीप गुप्ता ने क्या कहा?

वहीं, एक्सिस माय इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता ने इस खास मौके पर कहा कि, ‘“Google के साथ हमारा सहयोग एक अरब भारतीयों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने के हमारे प्रयास में एक महत्वपूर्ण क्षण है। Google क्लाउड प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य एक समावेशी मंच बनाना है जो वास्तव में नागरिकों को उनकी आवश्यकताओं के आधार पर प्रामाणिक जानकारी और समाधान के साथ सशक्त बनाता है। एक्सिस माई इंडिया का विशाल पैमाना और विशेषज्ञता हमें अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्रामीण और शहरी भारत के बीच सूचना समानता लाने का एक अभूतपूर्व अवसर प्रदान करती है। हमें यकीन है कि हम सभी 250 मिलियन भारतीय परिवारों के लिए एक डिजिटल सुपर-ऐप के रूप में कार्य करने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

उधर, इस एप के लॉन्च होने के मौके पर गूगल क्लाउड इंडिया के प्रबंध निदेशक बिक्रम सिंह बेदी ने कहा कि“Google क्लाउड सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जो स्केलेबिलिटी, लचीलेपन, सुरक्षा, प्रदर्शन, नवाचार और समर्थन के मामले में व्यवसाय को लाभ पहुंचा सकता है। बढ़ती मोबाइल कनेक्टिविटी सभी के लिए एक समावेशी, न्यायसंगत और सुरक्षित इंटरनेट बनाने का अवसर प्रस्तुत करती है, चाहे उनकी साक्षरता, भाषा या स्थान कुछ भी हो। हम गूगल क्लाउड की अत्याधुनिक जेन एआई क्लाउड प्रौद्योगिकियों द्वारा समर्थित पीपुल एम्पावरमेंट प्लेटफॉर्म के साथ उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए एक्सिस माई इंडिया के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। इससे उन्हें देश भर में अधिक भारतीयों तक सरकारी सेवाएं और कार्यक्रम पहुंचाने में मदद मिलेगी।” तो कुल मिलाकर इन दोनों गणमान्यों ने इस एप की खूबियां सधे हुए शब्दों में लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की। आइए, अब जरा जान लेते हैं कि आखिर इस खास मौके पर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कुछ कहा? आपको बता दें कि एक्सिस माय इंडिया ने अश्विनी वैष्णव के हवाले से अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि, ‘माननीय, मंत्री अश्विनी वैष्णव इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और रेलवे मंत्री ने ‘ए’ ऐप, एक जन सशक्तिकरण मंच की घोषणा की, जिसे बनाया गया है।

क्या है एक्सिस माई इंडिया ?

एक्सिस माई इंडिया लिमिटेड भारत की अग्रणी उपभोक्ता डेटा इंटेलिजेंस कंपनी है, जो डेटा आधारित निर्णय लेने में विश्वास रखती है। एक्सिस माई इंडिया ने 93% से अधिक की सटीकता दर के साथ चुनाव मतदान के क्षेत्र में क्रांति ला दी है और इसका शोध मॉडल हार्वर्ड बिजनेस स्कूल केस स्टडी है।