नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदकर अपना बना लिया है। ट्विटर (Twitter) पर अधिकार जमाते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत टॉप मैनेजमेंट के कुछ अधिकारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद से ही कंपनी के मौजूदा कर्मचारियों और अधिकारियों को भी अपनी नौकरी जाने का भी डर सता रहा था। अब लगता है ट्विटर के इन कर्मचारियों का डर सच होने वाला है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खबर है कि एलन मस्क Twitter से 50% कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में हैं।
बताया जा रहा है मस्क 3700 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा सकते है। कहा जा रहा है कि कंपनी के खर्चों में कमी लाने के लिए मस्क ये फैसला ले रहे हैं। ट्विटर में इस वक्त 7 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। बताया जा रहा है इनमें से 3700 कर्मचारियों के आगे 60 दिनों की सैलरी की पेशकश की जाएगी। अब इस खबर के सामने आने के बाद से ही कंपनी के कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई है। हालांकि यहां आपको ये बता दें कि इस मामले में ट्विटर के प्रवक्ता की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
आपको बता दें, ट्विटर के नए मालिक बने एलन मस्क पहले से ही टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) हाइपरलूप ( Hyperloop) समेत कई कंपनियों के मालिक हैं। ट्विटर पर अपना पूरा अधिकार पाने के बाद से ही मस्क ने इनपर अपने नियम कानून लगाने शुरू कर दिए हैं। बीते दिनों ही मस्क ने ये भी ऐलान किया है कि वो ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक (Blue tick) के लिए लोगों को 8 डॉलर भी चुकाने होंगे। भारतीय रुपए में देखा जाए तो करीब 700 रुपए हर महीने का भुगतान लोगों को करना होगा।
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2022