newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

5G Service: iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इस तारीख से इस्तेमाल कर पाएंगे अपने मोबाइल में 5जी सुविधा

5G Service: भारत में एपल आईफोन पर 5जी सुविधा (5G Service) अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही है। ऐसे में आप इस कंपनी का कोई भी मॉडल चलाते हैं तो आप भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे। अब चलिए आपको बताते हैं कैसे उठा पाएंगे आप 5जी सेवा (5G service on Apple iPhone) का लाभ…

नई दिल्ली। बाजारों में यूं तो कई तरह के मोबाइल फोन आपको मिल जाते हैं लेकिन बीते कुछ समय में आईफोन (iPhone 5G Service) ने लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाई है। अब ज्यादातर सभी लोगों के पास आपको ये इस कंपनी के हैंडसेट मिल जाते हैं। अगर आप भी आईफोन यानी एप्पल यूजर हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, भारत में एप्पल आईफोन पर 5जी सुविधा (5G Service) अगले हफ्ते से शुरू होने जा रही है। ऐसे में आप इस कंपनी का मॉडल चलाते हैं तो आप भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे। अब चलिए आपको बताते हैं कैसे उठा पाएंगे आप 5जी सेवा (5G service on Apple iPhone) का लाभ…

5 g..

अगले महीने 7 तारीख से मिलेगी सुविधा

भारत (india) में आईफोन यूजर्स 7 नवंबर के बाद से 5जी सर्विस का फायदा उठा पाएंगे। इसके लिए एप्पल उपभोक्ताओं को iOS 16 Beta सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया जाएगा जिसे अपडेट होने के बाद से वो अपने फोन में 5जी सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। 5जी सर्विस को शुरू करने के लिए एप्पल बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम हर उस आईफोन (iPhone) में इस्तेमाल किया जा सकेगा जिनके पास एप्पल आईडी होगी। 5जी के लिए बीटा सॉफ्टेवयर प्रोग्राम का इस्तेमाल आईफोन-14, आईफोन-13, आईफोन-12 और आईफोन एसई (3rd जनरेशन) फ़ोन चलाने वाले यूजर्स कर पाएंगे।

आपको बता दें कि पिछले महीने अक्टूबर की शुरुआत में देश की केंद्र सरकार (Modi government) की तरफ से 5जी सेवा की शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) ने इसे हरी झंडी दिखाते हुए कहा था कि हमारा देश दुनिया की तकनीकी क्रांति में अहम भूमिका निभाएगा। ये युवाओं को आगे बढ़ने में सहायक बनेगा। भारत को विकसित देशों में अग्रणी बनाने में ये एक अहम कदम है।