newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boult: सिर्फ 1500 रुपए में खरीदें ये Smartwatch, फीचर्स ऐसे कि कह देंगे आप फोन को बाय-बाय

Boult: इस Boult Crown स्मार्ट वॉच के फीचर्स भी जबरदस्त हैं। सबसे खास बात ये कि इस एप्पल वॉच अल्ट्रा जैसी स्मार्टवॉच के लिए आपको सिर्फ कुछ हजार रुपए में खर्च करने होंगे। तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं इस Boult Crown स्मार्टवॉच की सारी डिटेल्स…

नई दिल्ली। क्या आप Apple Watch Ultra चाहते हैं वो भी सस्ते में तो हम आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन लाए हैं। दरअसल, Boult Crown स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इस स्मार्टवॉच की बात करें तो ये देखने में बिलकुल Apple Watch Ultra जैसी लगती है। इसके अलावा इस Boult Crown स्मार्ट वॉच के फीचर्स भी जबरदस्त हैं। सबसे खास बात ये कि इस एप्पल वॉच अल्ट्रा जैसी स्मार्टवॉच के लिए आपको सिर्फ कुछ हजार रुपए में खर्च करने होंगे। तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं इस Boult Crown स्मार्टवॉच की सारी डिटेल्स…

Boult Crown smartwatch

क्या है Boult Crown की कीमत

अगर आपका मन Boult Crown स्मार्ट वॉच खरीदने का है तो आपको इसकी कीमत की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कंपनी की तरफ से ग्राहकों का ख्याल रखते हुए इसे मात्र 1,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। जो लोग वॉच खरीदना चाह रहे हैं तो आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां ये आपको 4 कलर ऑप्शन (ब्लैक, ऑरेंज, येलो और ब्लू) में मिलेगी। अब आपको जो कलर पसंद आए आप उसे ले सकते हैं।

Boult Crown smartwatch

Boult Crown के ये हैं फीचर्स

बात करें Boult Crown स्मार्ट वॉच के फीचर्स की तो इसमें ग्यूलर डायल दिया गया है। ये वॉच 1.95 इंच की HD डिस्प्ले और जिंक-अलॉय मेटल फ्रेम के साथ आती है। इस स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा दी गई है साथ ही माइक और स्पीकर भी हैं। आप चाहें तो अपने कॉन्टैक्ट्स को भी इससे सिंक कर सकते हैं। इन सब के अलावा वॉच में आपको Boult की क्राउन स्मार्ट वॉच SpO2 सेंसर, ब्लड-प्रेशर मॉनिटर, हार्ट रेट ट्रैकर भी मिलता है।

Boult Crown smartwatch

अगर आप गेमिंग पसंद करते हैं तो आपको इसमें रनिंग, साइकिलिंग, योगा, स्विमिंग, बास्केटबॉल, क्रिकेट के अलावा 100 से ज्यादा गेम मोड मिलते हैं। दूसरे फीचर्स पर नजर डालें तो इस Boult Crown स्मार्ट वॉच में टाइमर, स्टॉपवॉच, अलार्म वॉच, वेदर नोटिफिकेशन भी आपको मिलते हैं। मैसेज, कॉल और दूसरे ऐप्स के नोटिफिकेशन भी आपको वॉच में देखने को मिल जाएंगे।