newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sam Altman Of ChatGPT Fired: चैटजीपीटी के सीईओ सैम ऑल्टमैन की नौकरी गई, OpenAI ने बताया नाकाबिल!

सैम ऑल्टमैन ने ओपन एआई में गुजारे पलों को बहुत अच्छा बताया है। उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के लिए परिवर्तनकारी कहा। ऑल्टमैन ने कहा कि उन्होंने ओपन एआई में प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम किया। ओपन एआई के प्रेसीडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इसके साथ अपना पद छोड़ दिया।

वॉशिंगटन। पिछले साल लॉन्च हुई चैटजीपीटी ने कम्प्यूटर जगत में सनसनी फैला दी थी। हर सवाल और जानकारी को चुटकियों में पेश करने वाली चैटजीपीटी को ओपन एआई OpenAI नाम की कंपनी ने पेश किया है। अब खबर है कि ओपन एआई ने अपने सीईओ सैम ऑल्टमैन को नौकरी से निकाल दिया है। ओपन एआई के प्रेसीडेंट ने भी अपने पद को छोड़ दिया है। ओपन एआई ने कहा है कि उसे भरोसा नहीं है सैम ऑल्टमैन उसे आगे लेकर जा सकेंगे। कंपनी ने उनकी काबिलियत पर सवालिया निशान लगा दिया है। अभी ओपन एआई ने सैम ऑल्टमैन की जगह भारतीय मूल की चीफ टेक्निकल ऑफिसर मीरा मुराती को अंतरिम तौर पर सीईओ का कामकाज देखने के लिए कहा है। चैटजीपीटी को सामने लाकर सैम ऑल्टमैन ने सुर्खियों में जगह बना ली थी। कठिन सवालों का हल जानने से लेकर कहानी लिखने तक इस चैटबॉट में सुविधा दी गई है। चैटजीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है और इसे दुनियाभर में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है।

openai

सैम ऑल्टमैन 38 साल की उम्र में ही चैटजीपीटी लाकर प्रसिद्ध हो गए, लेकिन इसे बनाने वाली कंपनी ओपन एआई का कहना है कि उनकी काबिलियत पर भरोसा नहीं है। कंपनी के मुताबिक आगे बढ़ने के क्रम में उसे नए नेतृत्व की जरूरत है। कंपनी ने बताया है कि बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन के कामकाज को देखा और फिर पाया गया कि वो कुछ चीजों को छिपा रहे हैं। ऐसे में उनको नौकरी छोड़कर जाने के लिए कह दिया गया है। कंपनी की तरफ से सैम ऑल्टमैन को निकाले जाने के बाद उन्होंने भी बयान जारी किया। सैम ऑल्टमैन ने ओपन एआई में गुजारे पलों को बहुत अच्छा बताया है। उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के लिए परिवर्तनकारी कहा। ऑल्टमैन ने कहा कि उन्होंने ओपन एआई में प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम किया। ओपन एआई के प्रेसीडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इसके साथ अपना पद छोड़ दिया। उनका कहना है कि सभी ने मिलकर जो बनाया, उससे गर्व होता है।

चैटजीपीटी बनाने वाली ओपन एआई की स्थापना साल 2015 में हुई थी। सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क ने मिलकर इसकी स्थापना की थी। एलन मस्क ने काफी दिन तक ओपन एआई में पैसा भी लगाया और बाद में अलग हो गए। ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कंपनी को खड़ा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी, लेकिन अचानक सैम ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन को कंपनी के बोर्ड की तरफ से झटका दिया गया है। चैटजीपीटी लाने वाली कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि प्रेसीडेंट पद पर किसे लाया जाएगा।