newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter Logo: क्या आपको भी ट्विटर पर चिड़िया की जगह नजर आ रहा है कुत्ता, तो ये है उसकी वजह

Twitter Logo: ट्विटर के मालिक बनने के बाद वो कंपनी और ऐप में काफी कुछ बदल चुके हैं। अब मस्क ने ट्विटर पर एक और बढ़ा बड़ा बदलाव कर दिया है। पहले जहां ट्विटर के लोगो (LOGO) में नीली चिड़िया नजर आती थी आज वहां पर एक कुत्ता दिखाई दे रहा है। आपको भी अब अपने ट्विटर अकाउंट पर चिड़िया नजर आ रही होगी।

नई दिल्ली। टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स के रूप में जाने जाने वाले एलन मस्क अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। मस्क ने जब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना अधिकार जमाया है तब से उनकी चर्चा और भी बढ़ गई है। 44 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे में ट्विटर को खरीदने वाले मस्क अक्सर ऐसे ट्वीट कर देते हैं जिससे उनकी चर्चा टीवी से लेकर अखबारों में होने लगती है। ट्विटर के मालिक बनने के बाद वो कंपनी और ऐप में काफी कुछ बदल चुके हैं। अब मस्क ने ट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव कर दिया है। पहले जहां ट्विटर के लोगो (LOGO) में नीली चिड़िया नजर आती थी आज वहां पर एक कुत्ता दिखाई दे रहा है। आपको भी अब अपने ट्विटर अकाउंट पर चिड़िया नजर आ रही होगी।

elon musk and twitter blue tick

बढ़ गया 20 प्रतिशत से अधिक डॉग कॉइन का मूल्य

एलन मस्क ने ट्विटर पर चिड़िया की जगह जिस कुत्ते को लगाया है वो दरअसल डॉग कॉइन ब्लॉकचैन और क्रिप्टोकरेंसी के लोगो का हिस्सा है। अब मस्क द्वारा ट्विटर पर डॉग का लोगों बदलने के बाद डॉग कॉइन का मूल्य 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। ट्विटर के लोगों को बदलने के साथ ही मस्क ने एक डोगे मीम भी शेयर किया है जिसमें डॉग कार में सवार है और वो पुलिस वाले को लाइसेंस दिखा रहा है। लाइसेंस में जो तस्वीर लगी है उसमें चिड़िया बनी हुई है और डॉग उन्हें बता रहा है कि ये मेरी पुरानी तस्वीर है। इस तस्वीर को मस्क ने मजाकिया अंदाज में शेयर किया है।

आपको बता दें, बीते साल 26 अप्रैल 2022 को एलन मस्क द्वारा एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस चैट में एक शख्स मस्क से कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि वो ट्विटर को खरीदे, फिर इसका लोगो में चिड़िया को बदलकर “DOGE” लगाए। अब इस चैट को देखकर लगता है कि एलन मस्क ने उस यूजर के कहने पर ही ये किया है। अब मस्क द्वारा ट्विटर का लोगो बदलने के बाद #TwitterLogo ट्रेंड हो रहा है। यूजर इस हैशटैग के साथ मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।