Tips and Tricks: चोरी हो गया है मोबाइल तो ना हो परेशान, इन 3 आसान उपायों में डी एक्टिवेट करें अपने UPI ऐप्‍स

Tips and Tricks: अगर आप भी अपने मोबाइल पर ऑनलाइन पेमेंट ऐप इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल चोरी होने पर अकाउंट खाली होने से डरते हैं तो आपको आज हम कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे जिसे करने से मोबाइल चोरी होने के बाद भी कोई आपका बैंक अकाउंट से खाली नहीं कर पाएगा। आप कुछ ही समय में अपने UPI ऐप्स डी एक्टिवेट कर पाएंगे

रितिका आर्या Written by: June 7, 2023 5:46 pm
Tips and Tricks

नई दिल्ली। आजकल के वर्तमान समय में लोगों के लगभग सभी काम मोबाइल से ही हो जाते हैं। चाहे वो किसी को पैसे भेजने हो, किसी से बात करनी हो, फोटो मंगानी हो, डॉक्यूमेंट भेज ना हो…इसके अलावा भी और बहुत से कई काम है जो फोन में आसान बना दिए हैं। पहले लोगों को पैसे निकालने और किसी को देने के लिए बैंक जाना पड़ता था लेकिन आज के समय में कई ऐसे यूपीआई पेमेंट ऐप है जिससे आप ऑनलाइन पैसे किसी को भी भेज सकते हैं। हालांकि मोबाइल चोरी होने पर डर यही रहता है कि यूपीआई के आपके पैसे बैंक अकाउंट से खाली न हो जाए।

Tips and Tricks

अगर आप भी अपने मोबाइल पर ऑनलाइन पेमेंट ऐप इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल चोरी होने पर अकाउंट खाली होने से डरते हैं तो आपको आज हम कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे जिसे करने से मोबाइल चोरी होने के बाद भी कोई आपका बैंक अकाउंट से खाली नहीं कर पाएगा। आप कुछ ही समय में अपने UPI ऐप्स डी एक्टिवेट कर पाएंगे…

Tips and Tricks

1.. अगर आपका फोन चोरी हो गया है और आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल में मौजूद यूपीआई पेमेंट से जुड़ा बैंक अकाउंट खाली ना हो तो आप अपने मोबाइल में मौजूद पेमेंट UPI पेमेंट को बंद करा सकते हैं। सबसे पहले आपको अपनी सिम ब्लॉक करानी हैं। अपनी सिम ब्लॉक कराने के लिए आप कस्टमर सर्विस को फोन करें और अपनी सारी परेशानी बताएं। सिम ब्लॉक कराने से आपके मोबाइल नंबर पर UPI अपडेट नहीं हो पाएगा…

2.. दूसरी चीज जो आपको करनी है वो है मोबाइल में पेमेंट ऐप बंद कराना…चाहे वो फोन पे हो, गूगल पे हो या फिर पेटिएम ऐप…इन ऑनलाइन पेमेंट  कंपनियों के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपनी यूपीआई सेवाओं को बंद कराएं। आप गूगल से इन कंपनियों के नंबर निकाल सकते हैं।

Tips and Tricks

3…तीसरा सबसे जरूरी काम जो आपको मोबाइल चोरी होने पर जरूर करना चाहिए वो है FIR…जब भी आपका फोन कभी अगर चोरी हो जाए तो आपको इसकी शिकायत पुलिस में जरूर दर्ज करानी चाहिए। ताकी अगर किसी गलत काम में आपके फोन का इस्तेमाल हो तो आप सुरक्षित रहें। FIR दर्ज कराने के बाद आप अपनी सिम और बैंक अकाउंट को बाद में फिर से चालू भी करा सकते हैं।