
नई दिल्ली। अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) चलाते हैं और तो आपको ये बात जरूर पता होगी की, ऐप में दिखाई जानी वाली किसी भी रील को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है। अगर आप भी इंस्टाग्राम लवर हैं और किसी रील को डाउनलोड (Instagram Reels Downloade) करना चाहते हैं वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के तो ये खबर आखिर तक जरूर पढ़ें। हम आपको इस खबर में कुछ ऐसा आसान तरीका बताएंगे जिससे आप किसी third-party ऐप का इस्तेमाल किए बगैर ही किसी की भी रील को मोबाइल में सेव कर पाएंगे।
चुटकियों में डाउनलोड हो जाएगी रील
अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी की रील देख रही है और आपको उसकी वो रील बहुत पसंद आई है। आप इस रील को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप पर नहीं जाना होगा आपको नीचे दिए गए हुए और तरीके को फॉलो करना होगा…
इस तरह से करें इंस्टाग्राम रील डाउनलोड (Instagram Reels video download in gallery)
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को खोलें और जो रील आपको डाउनलोड करनी है उसे प्ले करें.
- अब इस रील के राइट साइट में बने शेयर आइकन पर क्लिक करें.
- शेयर मेन्यू ओपन होने के बाद नीचे स्क्रॉल करें और ऐड टू स्टोरी पर क्लिक करें.
- अब आप इस रील को स्टोरी पर अच्छे से एडजस्ट करें.
- स्टोरी पर रील को एडजस्ट करने के बाद आप स्क्रीन के कोने में जो थ्री डॉट पर टैप करें.
- अब आपको इस रील को सेव करने का ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब इस सेव ऑप्शन पर टैप करें.
- अब ये रील आपके फोन की स्टोरेज में सेव हो जाएगी.
- आप इसे फोटोस या गैलरी एप में खोल सकते हैं.
- आप चाहें तो इसे अपने दोस्तों परिवार वालों या चाहने वालों संग भी शेयर कर सकते हैं।