newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter Sold: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क Twitter के भी बने मालिक, लोगों ने की मांग- Bring Back Trump

एलन मस्क की ओर से ट्विटर को खरीदने के लिए पहले मस्क की तरफ से 43 डॉलर प्रति शेयर का ऑफर किया गया था। इस पर ट्विटर में निवेश करने वाले सऊदी अरब के प्रिंस अल वलीद बिन तलाल अल सऊद ने ट्वीट कर मस्क के ऑफर को ठुकरा दिया था।

वॉशिंगटन। टेस्ला कार बनाने वाली कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है। मस्क ने ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर का ऑफर दिया था। सोमवार देर रात ट्विटर के बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है। मस्क ने काफी पहले ही ट्विटर को खरीदने का इरादा जताया था, लेकिन तब उनके दिए गए ऑफर पर बात नहीं बनी थी। मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद तमाम लोगों ने ‘Bring Back Trump’ की मांग भी उनसे की है। इस पर एलन मस्क की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट ट्विटर ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद अमेरिका के कैपिटल हिल में हुई हिंसा भड़काने के आरोप में बंद कर दिया था।

twitter

ट्विटर ने फिलहाल ये बताया है कि 44 अरब डॉलर में मस्क से डील हो गई है। इस खबर के आने से पहले मस्क ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि उनके सबसे खराब आलोचक अब भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि इसे ही फ्री स्पीच कहा जाता है। ये ट्वीट काफी वायरल हुआ। मस्क के इस ट्वीट से ये भी साफ संकेत मिल गए कि जिन देशों में ट्विटर चलता है, वहां के सरकारी नियम-कायदों को भी उनके मालिकाना हक के दौरान ट्विटर शायद ही मानकर चले। मस्क लगातार ट्विटर के शेयर खरीद रहे थे। काफी शेयर खरीद लेने के बाद वो कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हो गए थे। जिसके बाद ही उन्होंने पूरी कंपनी खरीदने की बात कही थी।

एलन मस्क की ओर से ट्विटर को खरीदने के लिए पहले मस्क की तरफ से 43 डॉलर प्रति शेयर का ऑफर किया गया था। इस पर ट्विटर में निवेश करने वाले सऊदी अरब के प्रिंस अल वलीद बिन तलाल अल सऊद ने ट्वीट कर मस्क के ऑफर को ठुकरा दिया था। एलन ने इसके बाद शेयर के ऑफर रेट में बढ़ोतरी कर इसे 54.20 डॉलर किया। ये रेट 1 अप्रैल 2022 को ट्विटर के शेयर बाजार में क्लोजिंग रेट से 38 फीसदी ज्यादा है।