नई दिल्ली। टेस्ला और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर के मालिक अपने ट्विट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। खासकर ट्विटर के मालिक बनने के बाद तो उनकी लोकप्रियता में और उछाल आया है। अक्सर एलन मस्क ऐसे-ऐसे ट्वीट कर देते हैं जिसके बाद वो खुद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं। मस्क को दुनिया के सबसे अमीर शख्स कहा जाता है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की संपत्ति $199 बिलीयन है। अब एक बार फिर एलन मस्क चर्चा में है लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण उनका कोई ट्वीट नहीं बल्कि उनकी एक तस्वीर है। इस तस्वीर को देखने के बाद खुद एलन मस्क खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है ऐसा इस तस्वीर में…
सोशल मीडिया पर एलन मस्क की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें वो भारतीय पोशाक में नजर आ रहे हैं। इंडियन आउटफिट में वायरल हो रही इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर लोग खासा प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एलन मस्क ने भी अपनी तस्वीर को देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा है-“मुझे पसंद आया”।
आपको बता दें ये तस्वीर के Doge Designer के ब्लू टिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा गया है उसमें कहा गया है कि “भारतीय पोशाक में एलन मस्क की फोटो इंडिया में वायरल हो रही है”।
A midjourney art of Elon Musk in an Indian attire is going viral in India. ?? pic.twitter.com/LD1KuIAHET
— DogeDesigner (@cb_doge) June 3, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तस्वीर को सिडनी के एक कलाकार ने बनाया है। इस तस्वीर को उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, जब भी एलन मस्क उनके सपनों में किसी भारतीय शादी में हिस्सा लेंगे तो वो कुछ ऐसे दिखेंगे। आगे लिखा गया है कि ये अच्छा है या बुरा है, पता नहीं…लेकिन ये हो रहा है दुनिया में बदलाव आ रहा है और दुनिया तेजी से बदल रही है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लोगों का खासा रिएक्शन रहा है। लोग एलन मस्क की इस भारतीय लुक वाली तस्वीर को काफी पसंद भी कर रहे हैं।