newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk On Twitter Users: अब आप रोज कितने ट्वीट देख पाएंगे? ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने तय कर दी ये संख्या

शुक्रवार को पहले एलन मस्क ने एलान किया था कि बिना खाता खोले कोई भी ट्विटर पर ट्वीट नहीं पढ़ सकेगा। शनिवार को एलन मस्क ने ट्वीट की संख्या भी तय कर दी। पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बहुत ज्यादा डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन को रोकने के लिए वो हर यूजर्स के ट्वीट देखने या करने की संख्या तय कर रहे हैं।

वॉशिंगटन। एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर खरीदा था। तभी से वो यूजर्स के लिए लगातार नए नियम-कायदे लागू कर रहे हैं। शुक्रवार को पहले एलन मस्क ने एलान किया था कि बिना खाता खोले कोई भी ट्विटर पर ट्वीट नहीं पढ़ सकेगा। शनिवार को एलन मस्क ने ट्वीट की संख्या भी तय कर दी। पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बहुत ज्यादा डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन को रोकने के लिए वो हर यूजर्स के ट्वीट देखने या करने की संख्या तय कर रहे हैं। इस संख्या को वेरिफाइड यूजर्स के लिए 6000, अन वेरिफाइड यूजर्स के लिए 600 और नए अन वेरिफाइड यूजर्स के लिए एलन मस्क ने 300 ट्वीट प्रतिदिन तय कर दिया।

एलन के इस एलान पर ट्विटर यूजर्स नाराज हो गए। उन्होंने तरह-तरह की टिप्पणियां करनी शुरू कर दी। इसके बाद एलन मस्क ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने इस ट्वीट में बताया कि हर रोज ट्वीट देखने की संख्या को वेरिफाइड यूजर्स के लिए 8000, अन वेरिफाइड यूजर्स के लिए 800 और नए अन वेरिफाइड ट्विटर यूजर्स के लिए 400 किया जा रहा है। इसके बाद भी ट्विटर यूजर्स का गुस्सा कम नहीं हुआ। जिसके बाद एलन मस्क ने ट्वीट देखने की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी की। अब उन्होंने एलान किया है कि हर रोज वेरिफाइड यूजर्स 10000, अन वेरिफाइड यूजर्स 1000 और नए अन वेरिफाइड यूजर्स 500 ट्वीट देख सकेंगे। हालांकि, ये लिमिट तय करने पर भी यूजर्स अब भी एलन मस्क पर छींटाकशी कर रहे हैं। जिनको आप ऊपर दिए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं।

elon musk

एलन मस्क ने तमाम जद्दोजहद और कानूनी जंग के बाद पिछले साल यानी 2022 में ट्विटर को खरीदा था। ट्विटर खरीदने के लिए एलन मस्क ने 4.4 अरब डॉलर चुकाए हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद ही एलन मस्क ने ब्लू टिक को सबके लिए मान्य किया। इसके लिए हर साल फीस तय कर दी। इससे पहले ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक मुफ्त मिलता था। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए ब्लू टिक की फीस और बढ़ाई जा सकती है। क्योंकि एलन मस्क कह चुके हैं कि ट्विटर को अब भी काफी घाटा उठाना पड़ रहा है।