
नई दिल्ली। हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 अरब डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की डील कर ट्विटर पर अपना अधिकार जमा लिया था। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क चर्चा में बने हुए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क ने एक ट्वीट कर संकेत दिया था कि भविष्य में अब ट्विटर का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को चार्ज देना होगा। हालांकि मस्क ने ये भी साफ कर दिया है कि ये कैजुअल यूजर्स के लिए ये हमेशा की तरह फ्री ही रहेगा।
वहीं, अब मस्क ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर मस्क कहना क्या चाहते हैं।अपने ट्वीट में एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ‘संदिग्ध हालातों में मौत’ की बात की है। Elon Musk ने ट्वीट में लिखा है, ‘अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा।’
If I die under mysterious circumstances, it’s been nice knowin ya
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
हालांकि मस्क का किया गया ये ट्वीट किसी को समझ तो नहीं आया लेकिन इस ट्वीट पर लगातार लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि मस्क Nice Knowin’ Ya गाने का जिक्र कर रहे हैं। खैर वजह जो भी हो लेकिन मस्क का ये वायरल हो रहा है। करीब एक घंटे से भी कम समय में मस्क के इस ट्वीट को 33 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा रीट्वीट किया जा चुका है।
लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन
The world needs you pic.twitter.com/Y1HQ0xJ1Go
— Mohamed Enieb (@its_menieb) May 9, 2022
Dont even joke, you have too many problems to solve to die
— Tom baston (@Baston_TB) May 9, 2022
ट्विटर में आ सकता है काफी कुछ बदलाव
एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद से ही संभावना जताई जा रही है कि इसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मस्क भी कई मौकों पर लोगों से इसमें क्या कुछ बदलाव होने चाहिए के सुझाव मांगते रहते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा भी किया गया है कि एलन मस्क कंपनी में कई बड़े बदलाव करना चाह रही है। हालांकि ये बदलाव हमें कब देखने को मिलेंगे ये अभी साफ नहीं हो पाया है।