newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Feature Coming On X!: अब एक्स पर ये नया फीचर देने जा रहे एलन मस्क!, हर पोस्ट के बारे में मिल जाएगी ये अहम जानकारी

New Feature Coming On X!: एलन मस्क को ट्विटर नाम पसंद नहीं था। इसलिए उन्होंने इसका नाम एक्स कर दिया। फिर ब्लूटिक लेने के लिए फीस भी तय कर दी। अब मीडिया के जरिए खबर आ रही है कि एलन मस्क एक बार फिर एक्स पर एक बड़ा फीचर लाने जा रहे हैं। इससे हर पोस्ट के बारे में एक अहम जानकारी मिलेगी।

वॉशिंगटन। अमेरिका के कारोबारी एलन मस्क ने 2021 में ट्विटर खरीदा था। एलन मस्क को ट्विटर नाम पसंद नहीं था। इसलिए उन्होंने इसका नाम एक्स कर दिया। फिर ब्लूटिक लेने के लिए फीस भी तय कर दी। अब मीडिया के जरिए खबर आ रही है कि एलन मस्क एक बार फिर एक्स पर एक बड़ा फीचर लाने जा रहे हैं।

Elon Musk

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक एलन मस्क का एक्स पर नया फीचर डिसलाइक का बटन होगा। यानी अब आप एक्स पर किसी पोस्ट को लाइक के साथ डिसलाइक भी कर सकेंगे। ट्विटर के जमाने में भी डिसलाइक करने का बटन नहीं था। न ही एक्स में ही अब तक है। ऐसे में पोस्ट को पसंद न करने वालों को रिप्लाई सेक्शन में जाकर खिलाफ में लिखना होता था। एक्स पर डिसलाइक बटन आ गया, तो किसी भी पोस्ट पर यूजर्स इसका रिएक्शन आसानी से दे सकेंगे। साथ ही ये भी सबको पता चल जाएगा कि एक्स पर संबंधित पोस्ट को कितने लोग लाइक कर रहे हैं और कितने उसे पसंद नहीं कर रहे। साथ ही एक्स पर आने वाले पोस्ट के खिलाफ रिप्लाई सेक्शन में जो भी लिखा जाता है, उससे पता नहीं चलता कि उसे कितने लोगों ने नापसंद किया है। एक्स पर डिसलाइक का बटन आया, तो इसका भी हल निकल जाएगा।

elon musk 2

मीडिया के मुताबिक एक्स पर डिसलाइक बटन को इसी नाम से जाना जाएगा। एक्स के आईओएस बीटा वर्जन पर डिसलाइक बटन का कोड देखे जाने का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। इसके अलावा एरोन पेरिस नाम के रिवर्स इंजीनियर ने भी पहले दावा किया था कि एक्स में डिसलाइक का बटन आएगा। इससे पहले एक्स ने अपवोटिंग और डाउनवोटिंग का भी टेस्ट किया था। एलन मस्क जबसे एक्स के मालिक बने हैं, तभी से डिसलाइक बटन आने की चर्चा लगातार होती रही है।