newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter: एलन मस्क ने शेयर की ट्विटर के नए CEO की तस्वीर तो मच गया बवाल!, फोटो देख लोगों का घूमा सिर

Twitter: ट्विटर के मालिक बनते हैं एलन मस्क कंपनी के पूर्व सीईओ समेत लीगल हेड Vijaya Gadde और CFO Nel Segal को भी कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद से ही एलन मस्क कंपनी के लिए नए CEO की तलाश में थे। हालांकि अब एलन मस्क को ट्विटर के लिए नया CEO मिल गया है।

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक बनने के बाद से ही Tesla के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार एलन मस्क लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों ही मस्क ने भारत में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत की है। भारत में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के लिए 650 रुपए से 900 रूपए तक की फीस निश्चित की गई है। क्रोम यूजर्स को Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के लिए 650 रुपए प्रतिमाह देने होंगे। तो वहीं, मोबाइल यूजर्स को इसके लिए 900 रुपए प्रतिमाह देना होगा।

twitter..

पहले से ही इस Twitter Blue सब्सक्रिप्शन की फीस को लेकर एलन मस्क चर्चा में बने हुए थे कि अब अपने एक ट्वीट को लेकर वो चर्चा में आ गए हैं। बता दें, ट्विटर के मालिक बनते हैं एलन मस्क कंपनी के पूर्व सीईओ समेत लीगल हेड Vijaya Gadde और CFO Nel Segal को भी कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद से ही एलन मस्क कंपनी के लिए नए CEO की तलाश में थे। हालांकि अब एलन मस्क को ट्विटर के लिए नया CEO मिल गया है।

बता दें, एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘Twitter का नया CEO काफी अच्छा है।’ मस्क ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनका कुत्ता Floki (Shiba Inu) नजर आ रहा है। मस्क ने ट्विटर के नए सीओ यानी अपने कुत्ते Floki को दूसरे के मुकाबले अच्छा बताया है।

मस्क का अब ये नया CEO वाला ट्वीट काफी चर्चा में आ गया है। ट्विटर यूजर्स मस्क के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। मस्क के ट्वीट पर मीम्स की भी बाढ़ सी आ गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल ही दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटोमोटिव कंपनी Tesla के मालिक एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने की जानकारी दी थी। मस्क ने बताया था कि 44 बिलियन डॉलर के सौदे के बाद वो ट्विटर के आधिकारिक मालिक बन गए हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का मालिक बनने के बाद से ही मस्क ऐसे-ऐसे ट्वीट कर रहे हैं जिससे वो चर्चा में आ जाते हैं। अब उनका ये CEO वाला ट्वीट क्या बवाल मचाता है ये देखना होगा।