newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bot Accounts On Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर से हटाने शुरू किए फर्जी अकाउंट्स, बोले- अब बॉट्स के लिए कोई जगह नहीं

Bot Accounts On Twitter: मस्क ने बताया है कि अब बॉट अकाउंट ट्विटर पर नहीं दिखेंगे। इससे काफी हद तक ट्विटर से फर्जीवाड़ा फैलाने का काम बंद हो सकेगा। माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में एलन मस्क आईडी कार्ड के जरिए यूजर्स का वैरिफिकेशन भी कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो फिर ट्विटर पर बॉट अकाउंट्स बनाना नामुमकिन हो जाएगा।

सैन जोस। ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाकर किसी को भी निशाना बनाने और फर्जी खबरें और जानकारियां फैलाने वालों की एलन मस्क ने वाट लगा दी है। एलन मस्क ने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि ऐसे फर्जी अकाउंट यानी बॉट्स के खिलाफ ट्विटर ने कदम उठाए हैं। मस्क ने बताया है कि अब बॉट अकाउंट ट्विटर पर नहीं दिखेंगे। इससे काफी हद तक ट्विटर से फर्जीवाड़ा फैलाने का काम बंद हो सकेगा। माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में एलन मस्क आईडी कार्ड के जरिए यूजर्स का वैरिफिकेशन भी कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो फिर ट्विटर पर बॉट अकाउंट्स बनाना नामुमकिन हो जाएगा।

elon musk and twitter blue tick

एलन मस्क इससे पहले ‘ट्विटर फाइल्स’ शुरू कर पहले ट्विटर में हुई तमाम गड़बड़ियों का खुलासा करने का अहम काम शुरू कर चुके हैं। ट्विटर फाइल्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन से जुड़ी खबर किस तरह रोकी गई, उसका खुलासा हो चुका है। शनिवार से लेकर रविवार तक ट्विटर फाइल्स पर ये खुलासा भी हुआ है कि किस तरह अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप को भी नियमों को परे कर ट्विटर के तत्कालीन कर्ताधर्ताओं ने हमेशा के लिए बैन कर दिया था। इसमें अमेरिका के न्याय विभाग और एफबीआई की संलिप्तता भी सामने आने का दावा किया गया था।

elon musk and twitter

ट्विटर फाइल्स में ये खुलासा भी हुआ कि कंपनी ने पहले चाइल्ड पॉर्न यानी बच्चों से जुड़े यौनाचार के मामलों में भी कार्रवाई नहीं की थी। ये बात सामने आने के बाद ट्विटर के पहले सीईओ रहे जैक डॉर्सी ने जानकारी को गलत बताया था। इस मामले में एलन मस्क के साथ उनकी ट्विटर पर जंग भी देखने को मिली। बहरहाल, मस्क ने कहा है कि आने वाले समय में ट्विटर फाइल्स के जरिए और खुलासे भी होंगे। उन्होंने ट्विटर को ‘क्राइम सीन’ यानी अपराध की जगह भी बताया है।