newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Emergency Alert: क्या आपके मोबाइल पर भी बजा इमरजेंसी मैसेज का हॉर्न?, जानिए कहां से और किसने भेजा

Emergency Alert: बता दें कि इस मैसेज हैरत या घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि ये अलर्ट मैसेज भारत सरकार की ओर से भेजा गया। सरकार एक अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है। इसी वजह से सभी लोगों को ये अलर्ट संदेश भेजा गया। अंग्रेजी और हिंदी भाषा में ये अलर्ट मैसेज भेजा गया था।   

नई दिल्ली। शुक्रवार की सुबह स्मार्टफोन यूज करने वाले सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल अचानक से दोपहर 12 बजे के बाद सभी लोगों के मोबाइल फोन पर इमरजेंसी मैसेज का अलर्ट शो होने लगा। हर कोई हैरान था लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि एकाएक उनके फोन पर इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज क्यों आने लगा। कही उनके साथ कोई फ्रॉड तो नहीं होने जा रहा है। लोग ये जानने की कोशिश कर रहे है कि आखिर किस वजह से और कहां ये आपातकालीन अलर्ट मैसेज आया। इतना ही नहीं कई लोगों ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट भी अपने मोबाइल से खींच लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर दिया है।

mobile

बता दें कि इस मैसेज हैरत या घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि ये अलर्ट मैसेज भारत सरकार की ओर से भेजा गया। सरकार एक अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है। इसी वजह से सभी लोगों को ये अलर्ट संदेश भेजा गया। अंग्रेजी और हिंदी भाषा में ये अलर्ट मैसेज भेजा गया था। हालांकि खबर ये है कि ‘Emergency alert: Severe’ वाला मैसेज सिर्फ एयरटेल ग्राहकों को ही मिला है। पहले ये मैसेज इंग्लिश भाषा में और फिर हिंदी लैंग्वेज में आया।

मैसेज में लिखी ये बात-

इस मैसेज में साफ लिखा गया है कि,”भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।”

हालांकि मैसेज से साफ हो गया है और किसी भी यूजर्स को डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। ये राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानि NDMA की ओर से ये टेस्टिंग की गई है। जिससे कि बाढ़, भूकंप जैसे स्थिति होने पर लोगों को पहले सचेत किया जा सके औऱ मौके पर अलर्ट हो जाए।