नई दिल्ली। अक्टूबर महीना शुरू होते ही त्योहारों का सीजन भी शुरू हो चुका है। जाहिर सी बात है फेस्टिवल के मौसम में लोग ढ़ेर सारी शॉपिंग भी करते हैं जिसके मद्देनजर कई तरह की सेल भी आती रहती है। ऐसे में एक बार फिर पॉपुलर ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट्स फ्लिपकार्ट और अमेजन भी साल की सबसे बड़ी सेल लेकर आ गए हैं। जी हां, फिल्पकार्ट के पॉपुलर बिग बिलियन डे सेल और अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत आज यानि कि 8 अक्टूबर की आधी रात से ही हो चुकी है। इस सेल पर आपको जबरदस्त ऑफर मिलने वाले हैं। अक्सर हम देखते हैं कि सस्ते सामान के चक्कर में लोग ज्यादा शॉपिंग कर लेते हैं और फिर उनका बजट बिगड़ जाता है तो अगर आप भी फ्लिपकार्ट और अमेजन के इस महासेल का इंतजार कर रहे थे और अब इस महाकुंभ में शॉपिंग करने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ स्मार्ट ट्रिक्स… जो इस सेल में आपको बेस्ट से बेस्ट डील दिलवाने में मददगार साबित होंगे।
तय करें अपना शॉपिंग बजट
फेस्टिवल के दौरान आपको सबसे पहले क्या खरीदी करनी है, प्रायोरिटी के हिसाब से इसकी एक लिस्ट बना लें, ताकि आप उन्हीं चीज़ों पर ऑफर्स और डिस्काउंट तलाश कर पाएं। इसके साथ अपनी खरीदी का एक उचित बजट तय कर लें, ताकि आपको शॉपिंग के दौरान बजट का अंदाजा रहे और आप बेतहाशा खर्च से खुद को दूर रख सकें।
प्रोडक्ट की तुलना करें
त्योहारों के मौसम में Amazon-Flipkart ही नहीं बल्कि तमाम ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बंपर सेल आती है। इसीलिए एक वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले दूसरी वेबसाइट पर जाकर उसकी कीमत और क्वालिटी की तुलना जरूर करें। इससे आपको कम दामों में बेहतरीन डील मिल सकती है।
क्रेडिट कार्ड से पाएं बेहतर डील
आप जब भी शॉपिंग करते हैं तो अपने डेबिट कार्ड की जगह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें। इस तरह की अधिकतर सेल में क्रेडिट कार्ड पर सबसे ज्यादा ऑफर दिए जाते हैं। कई बार क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको कई तरह के एडिशनल डिस्काउंट मिलते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो किसी भी प्रोडक्ट पर नो कॉस्ट ईएमआई सर्विस का भी फायदा ले सकते हैं।
रश आवर्स की स्पेशल डील पर रखें नजर
इस तरह की महासेल के दौरान रश आवर्स में कई बार स्पेशल ऑफर भी दिए जाते हैं, जिसमें आप ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीददारी कर सकते हैं। ऐसी डील्स पर नजर बनाए रखें। इससे आप अपने जरुरत के सामान पर बेस्ट डील पा सकते हैं।
पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने की डील
अगर आपको मोबाइल, रेफ्रिजरेटर, एसी, वॉशिंग मशीन या कोई ऐसा जरूरत का सामान खरीदना है, तो कई बार पुराने सामान को एक्सचेंज करने का ऑफर भी मिलता है। ऐसे में आप इस ऑफर को चुनकर अच्छी डील के साथ पैसे बचा सकते हैं।