
नई दिल्ली। हिंदुओं का महापर्व दिवाली आने ही वाली हैं लोग इसकी तैयारी में भी जुट गए हैं। किसी ने अपने घर की सफाई शुरू कर दी तो किसी ने पकवान बनाना अभी से शुरू कर दिया हैं। आज कल तो बाजारों में भी वहीं त्योहार की रौनक देखने को मिल रही हैं। वहीं दिवाली के आते ही हमें ऑनलाइन साइटों पर भी सेल दिखनी शुरू हो गई हैं। फ्लिपकार्ट भी अपने दिवाली सेल के साथ आ गया हैं अब आप इन साइट्स से चीजों में भारी डिस्काउंट देख सकेंगे। फ्लिपकार्ट के सेल से आप इलेक्ट्रानिक सामानों पर भारी डिस्काउंट देख सकते हैं और इस दौरान आप अपना मन पसंद फोन काफी कम कीमत में पा सकते हैं या फिर आपने पहले से ही अपने कार्ट पर कोई आइटम सेव किया है तो उसे भी पर्चेस कर सकते हैं। हालांकि, इसे अभी सभी के लिए नहीं शुरू किया गया हैं इसका लाभ अभी सिर्फ प्लस मेंबर के सदस्य ही ले सकते हैं। यह सेल 23 अक्टूबर तक चलेगी। आप आईफोन के फोन पर भारी डिस्काउंट पाकर इसे खरीद सकते हैं। चलिए हम आपको बताते है किस फोन में कितना डिस्काउंट हैं-
आईफोन 13 पर ऑफर
फ्लिपकार्ट की इस दिवाली सेल में एप्पल आईफोन 13 को 60 हजार रुपये से कम में लिस्ट किया गया हैं। इस फोन के कुछ मॉडल को आप 59,990 रुपये तक की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन पर कंपनी एसबीआई के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एडिशनल डिस्काउंट भी दे रही हैं। इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। हालांकि, अगर आपका फोन वर्किंग कंडिशन में हो तो आप अपने फोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकती हैं। अगर आपका फोन वर्किंग कंडिशन में है तो आपको 16900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा हैं।
फोन के फीचर्स
अगर हम इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसके बेस मॉडल में 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी हैं। इसके अन्य वैरियंट पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया हैं। इसका प्राइमरी कैमरा-12 मेगापिक्सल हैं। सेल्फी के लिए भी 12 मेगा पिक्सल कैमरा दिया गया हैं।