
नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट 23 सिंतबर से बिग बिलीयन डेज शुरु करने वाला है जिसमें इलेक्ट्रानिक आइटम से लेकर मेकअप, राशन सारे सामान में आपको अच्छी छूट मिलेगी। लोग इस दिन का इंतजार करते है ताकि वह अपनी पसंदीदा चीज को कम पैसो में खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज में खासतौर पर आप इलेक्ट्रानिक आइटम में काफी डिस्काउंट पा सकते है आपको इसमें लैपटॉप, मोबाइल फोन काफी कम कीमत में मिल जाएगा। पोको एफ4 फाइव जी शुरुआत में 27,999 रुपय की कीमत के साथ मिलेगा लेकिन इसके लॉन्च के पहले ये कहा गया है कि यह फोन 21,999 रुपय में उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन पोको के सारे फोन्स से अच्छा स्मार्टफोन हैं।
POCO F4 5G के फीचर्स
POCO F4 5G 6.4 इंच के साथ आता है। FHD + 120Hz एमोल्ड डिस्प्ले, एक स्नैपड्रैगन 870 चिप, LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज और 67वॉट का चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 20-मेगापिक्सल (प्राइमरी) + 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) ट्रिपल कैमरा यूनिट है। यह एन्ड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है और ऊपर MIUI 13 के साथ मिलता है।
POCO के फोन पर डिस्काउंट
पोको के सारे वैरिएंट अच्छे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, पोको X4 प्रो 5,000 रुपये की छूट के साथ आपको 13,999 रुपये से मिलना शुरू होगा। पोको M4 प्रो 3,500 रुपये की छूट के साथ 11,499 रुपये से बिकेगें। पोको M5 को 1,500 रुपये की छूट के साथ बेचा जाएगा। इसकी कीमत 12,499 रुपये होगी। पोको M4 5G की कीमत 12,499 रुपये से घट कर 9749 रुपय में मिलेगी।