newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tomato: खुशखबरी!, घर बैठे Paytm से इस तरह खरीदें आधी कीमत पर टमाटर, डिलीवरी भी होगी फ्री

Tomato: भारत में डिजिटल पेमेंट की सुविधा काफी बढ़ गई है। लोग इसका इस्तेमाल भी तेजी से कर रहे हैं। भारत में आज गूगल पे, पेटीएम, फोन पर जैसे कई पेमेंट ऐप का इस्तेमाल किए जाता हैं। इन ऐप्स की सहायता से लोग घर बैठे ही एक दूसरे को पैसे भेजने और सामान घर पर मंगवा पाते हैं।

नई दिल्ली। आज की वर्तमान समय में मोबाइल से ही ज्यादातर सभी काम हो जाते हैं। पहले हमें लोगों को अगर पैसों का भुगतान करना होता था तो बैंक का इस्तेमाल करते थे। दुकानों और सामान खरीदने के लिए भी जेब में पैसे लेकर घूमना पड़ता था लेकिन अब भारत में डिजिटल पेमेंट की सुविधा काफी बढ़ गई है। लोग इसका इस्तेमाल भी तेजी से कर रहे हैं। भारत में आज गूगल पे, पेटीएम, फोन पर जैसे कई पेमेंट ऐप का इस्तेमाल किए जाता हैं। इन ऐप्स की सहायता से लोग घर बैठे ही एक दूसरे को पैसे भेजने और सामान घर पर मंगवा पाते हैं।

Tomato Prices

पेटीएम एक ऐसा ही पेमेंट ऐप है जिसके सहारे लोग ऑनलाइन पेमेंट, पैसे पैसों और बिलों का भुगतान कर सकते हैं। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, अब तक आपने पेटीएम का इस्तेमाल पैसों के भुगतान के लिए किया होगा लेकिन अब आप पेटीएम के सहारे सस्ते टमाटर भी खरीद पाएंगे। दरअसल, पेटीएम से आप 70 रुपए में 1 किलो टमाटर की खरीदी कर पाएंगे। जबकि बाजारों में इन दिनों टमाटर की कीमत 150 से 200 रुपए किलो तक बनी हुई है। यहां आपके लिए एक और बड़ी खुशखबरी ये भी है कि आप घर बैठे पेटीएम से टमाटर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं और साथ ही आपको इसकी डिलीवरी भी घर पर फ्री में ही मिलेगी। चलिए आपको बताते हैं कैसे करना है आपको पेटीएम से टमाटर को ऑर्डर और आखिर क्यों पेटीएम ने शुरु की है टमाटर की बुकिंग की सुविधा…

Paytm tomato

बाजारों में महंगे मिल रहे हैं टमाटर

मानसून के आगमन के साथ ही लगातार कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश की वजह से किसानों की फसलें खराब हो रही हैं और मंडियों में अनाज नहीं पहुंच पा रहा है। खासकर टमाटर, अदरक और हरी मिर्च जैसी फसलों को नुकसान ज्यादा हुआ है। बाजारों में जहां एक और अदरक, हरी मिर्च 300 से 500 रुपए प्रति प्रति किलो पर पहुंच चुके हैं। तो ही टमाटर भी 200 रुपए में मिल रहा है। टमाटर हर घर में इस्तेमाल होने होने वाला एक खाद्य पदार्थ है। ऐसे में लोगों को सस्ते टमाटर मिल सके इसके लिए पेटीएम में राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और पेटीएम ओएनडीसी (Paytm ONDC) से हाथ में मिलाया है। पेटीएम ई कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) का कहना है कि उसने दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सुविधा के लिए 70 रुपए प्रति किलो टमाटर बेचने के लिए इन दोनों के साथ साझेदारी की है। पेटीएम यूजर हफ्ते में 2 किलो टमाटर ओएनजीसी (ONDC) के माध्यम से खरीद पाएंगे…

Tomato Prices

Paytm App पर ONDC पर ऐसे करें बुक टमाटर

  • Paytm App में जाकर सर्च में, ONDC टाइप करें.
  • अब यहां पर ONDC फूड पर टैप करें.
  • एनडीसी के पेज पर NCCF से टमाटर पर क्लिक करें और जितना टमाटर खरीदना चाह रहे हैं उनती मात्रा चुनें.
  • अब उस जगह का पता (address) डालें जहां आपको टमाटर की डिलीवरी करवानी है।
  • अब पैसों का भुगतान किस तरह करना है वो चुने।
  • ऑर्डर होने पर आपको एक कंफर्मेशन मैसेज भी दिया जाएगा।