नई दिल्ली। त्योहार के आते ही हर जगह जगमगाहट होती हैं। बाजारों में भी आपको रौनक देखने को मिलेगी तो वहीं त्योहार के आते ही लोगो को ऑफिस की तरफ से उपहार मिलने भी शुरू हो जाते हैं। और उपहार किसे नहीं पसंद है हर कोई चाहता है कि उसे गिफ्ट्स, मिठाईयां मिलें। इसके साथ ही त्योहारों के प्रवेश करते ही फ्लिपकार्ट, अमेजन वगैरह पर भी हमें डिस्काउंट मिलना शुरू हो जाता हैं। इसके साथ ही हमें कई ऑफर्स भी मिलते हैं। जिसमें हमें की चीजें कम दामों मे मिल जाती हैं। अब वहीं गूगल पे इन सब कामों में कैसे पीछे छूट सकता हैं। गूगल पे ने भी वार्षिक दिवाली ऑफर फिर से शुरू कर दिया हैं, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने ट्विटर के जरिए दी हैं।
200 रुपये तक जीत सकते हैं आप
कंपनी ने ट्विटर के पोस्ट के जरिए अपने ग्राहकों को इस बात की सूचना दी हैं कि, भारत में गूगल पे यूजर्स को पार्टिसिपेट करने के लिए इंडी होम चैट हेड ओपन करना होगा। उसके बाद आपको आपके दोस्तों के साथ फ्लोर्स बनाने होंगे, ऐसा करने के हर कदम पर आपको रिवॉर्ड प्वाइंट दिया जाएगा। इसके लिए आपको अपने कॉन्टेक्ट्स को भुगतान करें या फिर क्यूआर कोड के जरिए भुगतान करें और गूगल पे पर भी बिलों का भुगतान करें। गूगल ने कहां टॉप 5 लाख लोग 200 रुपये तक जीत सकते हैं। इसको आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप बना कर भी खेल सकते हैं, या फिर अकेले भी खेल सकते हैं।
कैसे जीतें?
जब आप गूगल पे का इस्तेमाल करके अपने किसी दोस्त या करीबी को कोई भी पेमेंट करते हैं तो आपको 30रुपये कैशबैक मिलता हैं। क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर पेमेंट करने पर भी आपको 30 रुपये मिल सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ज्यादा कैशबैक भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट करना होगा जिसमें चार राउंड होंगे जिसमें से पहले राउंड में आपको टीम को 50 रुपये जीतने देगा, लेकिन टॉप राउंड 200 रुपये के इनाम जीतने वाला होगा। हालांकि, गूगल पे ने यह नहीं बताया कि कैशबैक की गांरटी है या नहीं। दिवाली इवेंट के एक हिस्से के रुप में गूगल पे ने ज्यादा कैशबैक देने की घोषणा की हैं।