newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

How to Check Aadhaar card status Online-आधार कार्ड अपडेट के स्टेटस को कैसे करें ऑनलाइन चेक, जानें ये दो तरीके

How to Check Aadhaar card status Online in Hindi: आपने जब अपने आधार कार्ड के अपडेट के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था, उस वक्त आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिला होगा, या फिर आपने किसी सेवा केंद्र से ऑफलाइन आवेदन किया होगा तो भी आपको एक स्लिप मिली होगी जिस पर एक नंबर होगा, बस उसी के जरिए आप अपने आधार कार्ड के अपडेट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

नई दिल्ली। देश में इस वक्त आधार कार्ड से महत्वपूर्ण कोई और डॉक्यूमेंट नहीं है, इसकी जरूरत लोगों को लगभग हर क्षेत्र में पड़ती है। अगर आपका आधार कार्ड दस साल पुराना था और आपने इसे किसी सेवा केंद्र या फिर ऑनलाइन अपडेट करवाने के लिए आवेदन दिया था लेकिन आपको नहीं पता की कैसे पता करें की आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ है या फिर नहीं तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है हम आपको इस खबर में पूरी जानकारी देंगे की कैसे आप अपने आधार कार्ड अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

aadhar and mobile

आपने जब अपने आधार कार्ड के अपडेट के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था, उस वक्त आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिला होगा, या फिर आपने किसी सेवा केंद्र से ऑफलाइन आवेदन किया होगा तो भी आपको एक स्लिप मिली होगी जिस पर एक नंबर होगा, बस उसी के जरिए आप अपने आधार कार्ड के अपडेट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।



कैसे करें ऑनलाइन चेक?

1-सबसे पहले आप UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं फिर ‘My Aadhar’ वाले विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद ‘चेक आधार स्टेटस‘ पर जाएं।

2-फिर आधार कार्ड स्टेटस को चेक करने के लिए आप अपना अपडेट ‘रिक्वेस्ट नंबर’ दर्ज करें।
3- उसके बाद ‘कैप्चा कोड’ दर्ज करके उसे वेरिफाई करें।
4- अब Check Status पर क्लिक करें, इसके बाद आपको आधार कार्ड के स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।



UIDAI के टोल फ्री नबंर से भी कर सकते हैं चेक…

ये था पहला तरीका जिसके जरिए आप अपने आधार कार्ड के स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं, लेकिन इसका दूसरा और आसान तरीका भी है, इसमे आपको ना ही इंटरनेट की आवश्यकता होगी और ना ही किसी स्मार्ट फोन की, बस आपके पास एक साधारण फोन होना चाहिए।

1-सबसे पहले आपको UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर डायल करना होगा, उसके बाद उसमें अपनी पसंदीदा भाषा चुने।
2- उसके बाद आपके पास ऑप्शन आएगा कि शिकायत या फिर नामांकन की स्थिति जांचने के लिए 3 दबाएं, तो आपको 3 दबाना होगा।

3- फिर आपके पास एक और ऑप्शन आएगा, जो कुछ इस प्रकार होगा आधार डाटा के अपडेट से संबंधित सवालों के लिए 2 दबाएं, तो आपको 2 के साथ जाना होगा।

4) इसके बाद अपना यूआरएन का उपयोग करके आप अपने आधार कार्ड की स्थिति को जान सकते हैं।