newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp Payments: व्हाट्सएप के जरिए ऐसे चेक करें अपना बैंक बैलेंस, जानिए आसान तरीके

WhatsApp Payments: WhatsApp से आप कुछ ही सेकंड में अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। कंपनी ने वाट्सऐप पेमेंट के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ समझौता किया था। इसके तहत 227 से ज्यादा बैंकों का सपोर्ट मिलता है।

नई दिल्ली। आमतौर पर आप और हम व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल मैसेज और और फोटो-वीडियो शेयरिंग के लिए करते हैं, लेकिन अब आप इसके जरिए ना सिर्फ पैसों का लेन-देन कर सकते हैं बल्कि अपना बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। WhatsApp से आप कुछ ही सेकंड में अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। कंपनी ने वाट्सऐप पेमेंट के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ समझौता किया था। इसके तहत 227 से ज्यादा बैंकों का सपोर्ट मिलता है।

व्हाट्सएप के माध्यम से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट नंबर जोड़ना होगा। WhatsApp Payments फीचर का उपयोग करके बैंक बैलेंस को चेक करने के दो तरीके हैं।

पहला तरीका

WhatsApp मोबाइल ऐप पर पेमेंट्स पर जाएं और लिंक किए गए अकाउंट्स की लिस्ट से बैंक अकाउंट को सर्च करें। उसके बाद बैंक अकाउंट चुनने के बाद View Account Balance के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करें। UPI  पिन भरने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट के बचे हुए पैसों को देख पाएंगे।

दूसरा तरीका

सबसे पहले आप अपने WhatsApp मोबाइल ऐप पर पेमेंट नोटिफिकेशन पर जाएं। इसके बाद पेमेंट का अपना पसंदीदा मैथड चुनें। फिर View Account Balance के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपने लिंक किए गए बैंक अकाउंट की लिस्ट से रिलेवेंट अकाउंट को चुनें। उसके बाद अपना UPI पिन डालकर पुष्टि करें। इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस देख सकेंगे।