newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nothing Phone 1: कैसे करें नथिंग फोन 1 की प्री ऑर्डर बुकिंग?, स्टेप बाई स्टेप जानें तरीका और कीमत भी

Nothing Phone 1: हालांकि इस फोन की खरीदारी बाकी फोन जैसी नहीं होगी। यहां हमारे कहने का ये अर्थ है कि फोन की खरीदी के लिए कंपनी ने प्री-ऑर्डर लिस्टेड कर दिया है। जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं उन्हें इसके लिए कुछ काम भी करने होंगे तो चलिए जानते हैं खरीदने के लिए क्या है पूरा प्रोसेस और कितनी होगी फोन की कीमत…

नई दिल्ली। आने वाली 12 जुलाई को एक ऐसा फोन लांच होने जा रहा है जिसे लेकर हर तरफ बज बना हुआ है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, ये नथिंग का पहला स्मार्टफोन है जो कि कई फीचर्स से लैस है। इस नथिंग फोन 1 (Nothing Phone (1) के फीचर्स का खुलासा होने के बाद तो इसे लेकर लोगों में दी दीवानगी और भी बढ़ गई है। ये हैंडसेट गीकबेंच 5 पर भी दिखाई दिया है। माना जा रहा है कि फोन स्नैपड्रैगन 7 जनरल 1 के बजाय स्नैपड्रैगन 778G + SoC से ऑपरेट होगा। हालांकि इस फोन की खरीदारी बाकी फोन जैसी नहीं होगी। यहां हमारे कहने का ये अर्थ है कि फोन की खरीदी के लिए कंपनी ने प्री-ऑर्डर लिस्टेड कर दिया है। जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं उन्हें इसके लिए कुछ काम भी करने होंगे तो चलिए जानते हैं खरीदने के लिए क्या है पूरा प्रोसेस और कितनी होगी फोन की कीमत…

Nothing Phone 1

प्री-ऑर्डर के लिए दिया जाएगा पास

अगर आप भी नथिंग फोन 1 खरीदकर अपना बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए वेबसाइट पर जाना होगा और प्री-ऑर्डर पास पाने के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा। यहां आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि नथिंग और फ्लिपकार्ट पर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी एक ही हो, अलग-अलग आईडी का इस्तेमाल न करें। अब आपको इनवाइट कोड मिलेगा। अब 30 जून से पहले फ्लिपकार्ट पर जाएं और इस इनवाइट कोड दर्ज करें और पेमेंट करें। अब फोन खरीदने के लिए स्पेस रिजर्व करने के लिए 2,000 रुपये रिफंडेबल अमाउंट जमा करें।

Nothing Phone 1..

फाइनल प्राइस से काट ली जाएगी जमा राशि

12 जुलाई को रात 9 बजे मोबाइल के लिए परचेज विंडो खुलेगी। अब यहां से आप फ्लिपकार्ट पर लॉग इन करके अपना मनचाहा नथिंग फोन (1) वेरिएंट चुन लें। चेकआउट के दौरान 2,000 रुपये जो आपको पहले देने पड़े थे वो फाइनल प्राइस से काट लिए जाएंगे।

Nothing Phone 1...

ये होगी नथिंग फोन की संभावित कीमत

इस दमदार स्मार्टफोन की संभावित कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि भारत में नथिंग फोन (1) की कीमत 30,000 रुपये के करीब हो सकती है। हालांकि अभी तक इस फोन की ऑफिशियल कीमत सामने नहीं आई है। लॉन्च के समय ही कीमत सामने आएगी।