नई दिल्ली। अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये बात जरूर पता होगी कि आपके फोन का गूगल अकाउंट आपके लिए कितना मायने रखता है। गूगल अकाउंट में ही आपकी सारी डिटेल्स मौजूद होती है। ऐसे में इसका सेफ रहना बहुत जरूरी है। हालांकि कई बार हमें पता नहीं चलता और कोई दूसरा शख्स हमारे गूगल अकाउंट को चला रहा होता है। अगर आपको भी ऐसा लग रहा है कि कोई दूसरा शख्स आपके गूगल अकाउंट चला रहा है और आप जानना चाहते हैं कि आपके अलावा और कितने डिवाइस पर आपका अकाउंट लागिन है तो नीचे दी गई जानकारी को पूरा जरूर पढ़ें…
इन आसान स्टेप में करें पता
- अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका गूगल अकाउंट आपके अलावा किसी दूसरे डिवाइस में तो लॉगिन नहीं है तो इसे पता करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग पर जाएं.
- अब आप सैटिंग्स में गूगल पर क्लिक करें.
- अब Your device ऑप्शन पर टैप करें.
- अब यहां मैनेज डिवाइस पर क्लिक करें.
- अब यहां आपको दिखा देगा कि किन डिवाइस पर आपका गूगल लॉगिन है.
- अब अपने डिवाइस को देखकर जो भी अननोन डिवाइस हैं उन्हें हटा दें.
- इस बात का ख्याल रखें कि अननोन डिवाइस हटाने के बाद आप अपना अकाउंट पासवर्ड भी बदल लें।
अकाउंट को इस तरह बनाए डबल सिक्योर
अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट पहले के मुकाबले और भी ज्यादा सिक्योर हो जाए तो इसके लिए आप 2FA को ऑन करके रखें। इस 2FA को ऑन करने के लिए ऊपर बताए गए तरीके को ही फॉलो करें। ये ऑप्शन सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी पर आपको मिलेगा। इस सिक्योरिटी को ऑन करने के बाद जब भी आप नए डिवाइस पर लॉगिन करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड अकाउंट पर नोटिफिकेशन भेजेगा। इससे आपका गूगल अकाउंट पहले के मुकाबले सिक्योर हो जाएगा।