newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Battery Tips: अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी जल्द ही खत्म हो जाती है तो आज ही अपनाएं ये तरीका और एक बार करें चार्ज और पूरा दिन चलाएं फोन

Battery Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय तक टिके और इसे बार-बार चार्ज करने की जरुरत न पड़े तो आज हम आपको कुछ बेहद आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं

नई दिल्ली। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं और आपको अभी से इसकी बैटरी को लेकर फिक्र सता रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा अधिकत्तर देखा जाता है कि थोड़ी बहुत लापरवाही के कारण से स्मार्टफोन की बैटरी पहले की तरह चलती नहीं है। लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं जब तक फोन नया रहता तब तक तो बैटरी ठीक-ठाक चल जाती है लेकिन जैसे-जैसे फोन पुराना होने लगता है इसकी बैटरी भी जवाब देने लगती है। और आपको अपने फोन को बार-बार चार्ज करना पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय तक टिके और इसे बार-बार चार्ज करने की जरुरत न पड़े तो आज हम आपको कुछ बेहद आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं।

स्मार्टफोन को जरूर करें रीबूट 

अगर आप समय-समय पर अपने स्मार्टफोन को रीबूट करते हैं तो इससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी पर काफी असर पड़ता है। दरअसल, रीबूट के कारण से स्मार्टफोन अपनी पूरी क्षमता से काम कर पाता है और इसकी रफ्तार भी बनी रहती है। अगर आप हर हफ्ते अपने स्मार्ट फोन को रीबूट कर लेंगे तो इसकी बैटरी पर आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं दिखेगी, लेकिन अगर आप महीनों तक स्मार्टफोन यूज करने के बाद भी इसे रीबूट नहीं करेंगे तो बैटरी धीरे-धीरे करके अपना असर कम करती जाएगी। और आपकी बैटरी खराब होने लगेगी।

हैवी फाइल्स को जरूर कर दें डिलीट

अगर आप अपने स्मार्टफोन से बड़ी फाइल्स डिलीट नहीं करते हैं और इन्हें लगातार सेव करके रखते हैं तो ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से स्मार्टफोन के प्रोसेसर पर जोर पड़ता है और बैटरी की खपत भी काफी ज्यादा बढ़ती जाती है। जब जरूरत से ज्यादा बैटरी यूज होने लगती है तो इसकी क्षमता पर भी असर पड़ने लगता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी ठीक तरीके से काम करे और लंबे समय तक चले तो आपको इस बात का खास ख्याल रखें कि हैवी फाइल्स को कहीं और ट्रांसफर कर लेना चाहिए ऐसा करने से बैटरी की लाइफ को और बढ़ाया जा सकता है।