Connect with us

टेक

Tips and Tricks: होली पर पानी में भीग जाए फोन तो बिना वक्त गवाए करें ये काम, नहीं होना पड़ेगा परेशान

Tips and Tricks: कई बार ऐसा हो जाता है कि होली खेलने के दौरान हमारे फोन में पानी चला जाता है। पानी जाने से फोन तो खराब हो ही जाता है साथ ही पूरा मूड भी बिगड़ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप फोन में पानी जाने के तुरंत बाद करते हैं तो आपका फोन खराब होने से बच सकता है। तो चलिए जल्दी से जानते हैं क्या हैं वो टिप्स…

Published

HOLI 2023

नई दिल्ली। रंगों का त्योहार होली लगभग आ ही चुका है। 8 मार्च 2023 को होली मनाई जानी है ऐसे में इसे लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है। होली को लेकर बाजारों में अलग-अलग तरह के रंग, पिचकारी और खाने-पीने की चीजें सजी हुई है। खासकर बच्चों ने अभी से ही होली (Holi 2023) खेलना शुरू कर दिया है। बच्चे आते-जाते लोगों पर पानी से भरे गुब्बारे फेंकने लगे हैं। हालांकि कई बार ऐसा हो जाता है कि होली खेलने के दौरान हमारे फोन में पानी चला जाता है। पानी जाने से फोन तो खराब हो ही जाता है साथ ही पूरा मूड भी बिगड़ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप फोन में पानी जाने के तुरंत बाद करते हैं तो आपका फोन खराब होने से बच सकता है। तो चलिए जल्दी से जानते हैं क्या हैं वो टिप्स…

पानी में गिर जाए फोन तो करें ये काम

  • जब कभी भी ऐसा हो कि फोन पानी में गिर जाए या फिर किसी कारण फोन में पानी चला जाए तो बिना वक्त गवाए उसे बंद यानी स्विच ऑफ कर दें। इससे फोन में शॉट सर्किट होने का खतरा नहीं रहता।
  • पानी जाने के बाद आपको फोन स्विच ऑफ करने के बाद दूसरा काम ये करना है कि फोन में जो भी चीजें लगी हुई हैं जैसे कि कवर वगैरा इन्हें हटा दें।
  • अब अपने भीगे हुए फोन से आप बैटरी, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को भी निका दें। इससे वो खराब होने से बच जाएंगे।

holi 2023

  • अब पेपर नैपकिन या फिर नर्म तौलिए लें और इससे सारे अलग किए गए मोबाइल के पार्ट्स को सुखाएं।
  • बाहर से फोन को पोछने (सुखाने) के बाद अब अंदर गए हुए पानी को सुखाने के लिए एक बड़ा बर्तन लेकर उसमें सुखे चावल रखें। अब इस चावलों के बीच में अपना भीगा हुआ फोन रख दें।
  • इस बात का ख्याल रखें कि फोन चावलों से पूरी तरह ढका हो। चावल पानी तेजी से सोखता है ऐसे में मोबाइल में घुसा हुआ पानी सूख जाएगा।

HOLI11

  • आप चावलों की जगह सिलिका जेल पैक (silica gel pack) का भी इस्तेमाल कर सकते है। सिलिका जेल पैक का इस्तेमाल जूतों के डिब्बों या गैजेट्स बॉक्स आदि में रखने के लिए किया जाता है। सिलिका जेल पैक काफी तेजी से पानी सोखता है ऐसे में अगर आपके पास ये मौजूद है तो इसका इस्तेमाल फोन को सुखाने के लिए जरूर करें।
  • आप चावल या सिलिका जेल पैक जिसमें भी फोन सुखाने के लिए रख रहे हैं तो कम से कम 24 घंटों के लिए रखें। इतने वक्त बाद ही इसे बाहर निकालें
  • 24 घंटे बाद जब फोन अच्छे से सूख जाए तो अलग किए गए सभी पार्ट्स को एक-एक करके लगाते जाएं और फोन ऑन करें।
  • अगर फोन सूखने के बाद भी ऑन नहीं हो रहा हो तो फिर आपको इसे सर्विस सेंटर पर ले जाना होगा…

Disclaimer: ऊपर दिए गए उपाय आजमाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लेना न भूलें। Newsroom Post इस तरह की जानकारियों पर दावा नहीं करता।

Advertisement
Advertisement
siddaramaiyah 1
देश

Karnataka: कर्नाटक में 200 यूनिट मुफ्त बिजली का कांग्रेस सरकार ने किया फैसला, लेकिन प्रति यूनिट कर दी महंगी, बीजेपी राहुल पर हमलावर

prabhas
मनोरंजन

Adipurush: रिलीज से पहले तिरुमाला मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रभास, अपने हीरो को सामने देख एक्साइटेड हुए फैंस

Coromandel Train Accident
देश

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच शुरू, गृह मंत्रालय के अफसर भी मौके पर पहुंचे

sam pitroda amit malviya
देश

Video: राहुल गांधी के मेन्टॉर सैम पित्रोदा का राम मंदिर और हनुमान को लेकर विवादित बयान, तो BJP नेता अमित मालवीय ने दिखाया आईना

yeh
मनोरंजन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 June 2023: अक्षरा के सामने अपने प्यार और गलतियों का इजहार करेगा अभिमन्यु, और उलझ जाएंगे तीनों के रिश्ते

Advertisement