newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smartphone Safety Tips: बारिश में भीग गया है स्मार्टफोन, तो तुरंत करें 4 काम, फोन नहीं होगा खराब

Smartphone Safety Tips: हालांकि अगर फोन के बारिश में भीगने के बाद आप कुछ उपाय करते हैं तो आपका फोन खराब होने से बच सकता है। तो आज हम आपको अपनी इस खबर में उन्हीं टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उस उपायों के बारे में…

नई दिल्ली। बरसात का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में कब-कहां बारिश आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा जिस चीज का डर लगता है वो है फोन के भीगने और खराब होने का। कई बार देखने को मिलता है कि लोग बारिश में फोन को भीगने से बचाने के लिए उसे पन्नियों में बांध लेते हैं लेकिन फिर भी फोन में पानी चला ही जाता है। हालांकि अगर फोन के बारिश में भीगने के बाद आप कुछ उपाय करते हैं तो आपका फोन खराब होने से बच सकता है। तो आज हम आपको अपनी इस खबर में उन्हीं टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उस उपायों के बारे में…

mobile..

स्विच ऑफ करें फोन

  • अगर फोन बारिश के पानी से गीला हो गया है तो सबसे पहले आपको उसे स्विच ऑफ करना है।
  • ऐसा करने से नमी की वजह से फोन की चिप में लगे सर्किट्स आपस में कनेक्ट नहीं होते। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके फोन में स्पार्किंग होने का खतरा बना रहता है।
  • अगर आपका फोन गीला हो गया है तो आपको फोन में लगी एक्सेसरीज को भी तुरंत हटा लेना चाहिए।

mobile...

बैटरी को मोबाइल से करें अलग

  • इसके साथ ही अगर आपकी बैटरी हटाई जा सकती है तो उसे भी तुरंत हटाएं।
  • फोन में बैटरी के नीचे एक छोटा-सा स्टीकर चिपका होता है, जो कि ज्यादातर फोन में सफेद रंग का देखने को मिलता है।
  • अगर फोन के अंदर पानी चला जाता है तो ये स्टीकर पिंक या फिर रेड रंग का हो जाता है।
  • जिन फोन की बैटरी नहीं निकलने वाली हों उन फोन को स्विच ऑफ कर लेना चाहिए।

mobile

गीले फोन को भूलकर भी ना करें चार्ज

  • अगर आपका फोन गीला हो गया है या फिर उसमें नमी है तो इसे चार्ज न करें।
  • गीले फोन को चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक शॉक लगने का खतरा बना रहता है।
  • बहुत से लोग फोन को हेयर ड्रायर से सुखाने लगते हैं लेकिन ऐसा न करें। इससे फोन की चिप में पानी सूख तो जाता है लेकिन ये फोन को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • फोन को सुखाने के लिए आपको धूप कि बजाय पंखे की हवा का इस्तेमाल करना चाहिए।

फोन में मौजूद नमी को ऐसे करें दूर

  • हवा में रखने पर जब फोन का पानी तो सूख जाए तो इसमें तब भी नमी रहती है।
  • ऐसे में आपको किसी भी हार्डवेयर या केमिस्ट से पानी सोखना वाला कपड़ा लाना चाहिए और फिर कम से कम दो दिन इसमें लपेटकर रखना चाहिए।