Missed Calls: अगर आप भी उठाते हैं अंजान नंबर से आया फोन, तो हो जाएं सावधान, पलभर में खाली हो जाएगा पूरा अकाउंट!

Missed Calls: बीते कुछ समय से साइबर ठगी का मामलों में तेजी देखने को मिली है। ठग मिनटों में लोगों की खून-पसीने की कमाई को लूट लेते हैं। अब तक ये ठग ओटीपी और ब्लैंक SMS के जरिए लोगों को लूटते थे लेकिन अब इन लोगों ने लूटने का ऐसा तरीका ढूंढ लिया है जिसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।

रितिका आर्या Written by: December 13, 2022 3:50 pm
Missed Calls..

नई दिल्ली। पैसे जीवन का अहम हिस्सा है। हर कोई पैसा कमाने के लिए दिन भर भागदौड़ करता है। सबकी यही चाहत होती है कि उसके अकाउंट में पैसे हमेशा रहे ताकी जब भी उसे जरूरत हो वो इनका इस्तेमाल कर सके। हालांकि बीते कुछ समय से साइबर ठगी का मामलों में तेजी देखने को मिली है। ठग मिनटों में लोगों की खून-पसीने की कमाई को लूट लेते हैं। अब तक ये ठग ओटीपी और ब्लैंक SMS के जरिए लोगों को लूटते थे लेकिन अब इन लोगों ने लूटने का ऐसा तरीका ढूंढ लिया है जिसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।

Missed Calls...

अगर आप अनजान नंबर से आया फोन उठाते हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि साइबर ठगों ने अब लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाने का नया तरीका ढूंढ लिया है। अब ये ठग ठगी के लिए न तो ओटीपी मांग रहे हैं और न ही एसएमएस बल्कि मिस्ड कॉल के जरिए ही ये अकाउंट खाली कर रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली से सामने आया है जहां एक युवक के अकाउंट से ठगों ने 50 लाख उड़ा दिए।

Missed Calls

पीड़ित युवक ने बताया कि उसे शात 7 से 8:45 तक लगातार कई फोन आ रहे थे। कई फोन पीड़ित ने उठाए थे, तो कुछ उन्होंने देख कर अनदेखा किया। दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं दे रहा था इसी वजह से उन्होंने बाद के फोन नहीं उठाए। आखिर में उन्हें एक मैसेज आता है कि उनके अकाउंट से 50 लाख रुपए कट गए।

Missed Calls.

50 लाख रुपयों में से 12 लाख रुपए किसी भास्कर मंडल के अकाउंट में ट्रांसफर हुए। 4.6 लाख रुपए अभिजीत गिरि नाम के अकाउंट में तो वहीं, 10-10 लाख रुपए दो अन्य खातों में गए थे। अब इस मामले के सामने आने के बाद सभी हैरान रह गए हैं। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि अगर ठगो ने न तो ओटीपी मांगा न ही कोई SMS किया तो उन्होंने सिम स्वैप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ही घटना को अंजाम दिया होगा।