
नई दिल्ली। जून का महीना शुरू होने को है और इसी के साथ गर्मी ने भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इस प्रचंड गर्मी से हर कोई परेशान है। बिना पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर के रहना मुश्किल हो गया है लेकिन अक्सर हमने देखा है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है बिजली की भी कटौती होने लगती है। हालांकि, कई लोग इन्वर्टर से काम चला लेते हैं लेकिन कुछ लोगों के पास इन्वर्टर नहीं होता है ऐसे में बिजली नहीं आने पर आपको घंटो तक बिना पंखे के रहना पड़ जाता है। इस समस्या से निजात पाने क लिए हम आपको बताने जा रहे इसका एक रामबाण उपाय…
जी हां, अगर आप भी इस बिजली की कटौती से परेशान हैं और अगर आपको भी घंटो बिना पंखे के रहना पड़ता है तो आप एक Rechargeable Fan या Rechargeable Mini Fan खरीद सकते हैं। Rechargeable Fan इसके नाम से ही पता चलता है कि आप इसको बिजली न आने पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, बिजली आने पर ये फैन चार्ज हो जाते हैं और बाद में जब बिजली नहीं होती है तब आप इसका इस्तेमाल कर इस पसीना छुड़ा देने वाली गर्मी से राहत पा सकते हैं।
RYLAN Rechargeable Table Fan
इस फैन में 7200mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। ये फैन हल्के वेट का होता है जिस वजह से आप इसको होम, ऑफिस, किचन या दूसरे जगहों पर कहीं भी रख सकते हैं। इस फैन को आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न से खरीद सकते हैं। अमेज़न पर ये फैन 1,699 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसे बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि आप इसे बिजली जाने के बाद 5 से 24 घंटे तक यूज कर सकते हैं। हालांकि स्पीड से यूज करने से समय पर फर्क पड़ता है।
Xiqarn Rechargeable Table Fan
इस Rechargeable Table फैन को आप अमेजन से 1000 रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फैन में आपको LED लाइट्स भी मिलेंगी। इसकी निर्माता कंपनी का दावा है कि बिना LED लाइट्स के इस फैन को 4 घंटे या उससे ज्यादा यूज किया जा सकता है। इस रिचार्जेबल फैन को आप सोलर पैनल के जरिए भी चार्ज कर सकते हैं।