नई दिल्ली। जीमेल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो कि काफी लोकप्रिय है। क्योंकि व्यक्ति के अधिकत्तर काम जीमेल की सहायता से होते है। अगर व्यक्ति अपना पासवर्ड भूल जाए तो वह अपने जीमेल की मदद से पासवर्ड चेंज कर सकता है। जीमेल आपके फोन के डाटा को सिक्योर रखता है। अगर आप अपने फोन में किसी भी ऐप का इस्तेमाल करते है तो उसका मैसेज जीमेल पर जाता है फिर आप जोमैटो ऐप का यूज करे या फिर ओला या कोई अन्य ऐप का। चलिए आज हम आपको एक ऐसी धांसू Trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आपके जीमेल अकाउंट पर आने वाले सभी फालतू के मेल्स अपने आप ही Delete हो जाएंगे, जानते हैं Gmail के इस फीचर के बारे में-
खुद डिलीट होंगे स्पैम मेल्स
अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है तो आइए इसके प्रोसेस के बारे में जानते हैं। अनचाहे मेल्स को ऑटोमैटिकली डिलीट करने के लिए जीमेल आपको एक खास फीचर, ‘फिल्टर्स फॉर ऑटो-डिलीशन’ प्रदान करता है। आइए जानते हैं कि इस फीचर को किस तरह प्रयोग किया जा सकता है।
इस स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट खोल लें, अब सर्च बार में आपको एक ‘फिल्टर’ का विकल्प दिखाई देगा। ऐसा भी हो सकता है कि सर्च बार में आपको ‘फिल्टर’ का विकल्प दिखाई नहीं दे। अगर ऐसा होता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में, आपको ये ऑप्शन सेटिंग्स में, ‘फिल्टर्स और ब्लॉक्ड अड्रेसेज’ के टैब में मिल जाएगा, जिसमें जाकर आपको बस ‘क्रीऐट फिल्टर’ को प्रैस करना होगा।‘फिल्टर’ ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आप देखेंगे कि सबसे ऊपर ‘फ्रॉम’ लिखा होगा बस उन ईमेल्स का नाम या फिर ईमेल एड्रेस वहां लिखें, जिन्हें आप हटाना चाहते हैं। यूं, वो मेल अड्रेस सिलेक्ट हो जाएंगे, जिनके मेल्स आप पसंद नहीं करते हैं।