newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tips and Tricks: कूलर को खराब होने से बचाना है तो इसकी सफाई के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

Tips and Tricks: ज्यादातर घरों में कूलर का ही इस्तेमाल होता है लेकिन कई बार हम इसकी सफाई के दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे लंबे समय तक चलने वाला कूलर भी इस्तेमाल के कुछ समय बाद ही खराब हो जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं किन बातों पर ध्यान देकर आप कूलर को लम्बे समय तक खराब होने से बचा सकते हैं…

नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। गर्म हवाओं और लू ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। पंखे इस गर्मी का सामना नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में लोग खुद को ठंडा रखने के लिए कूलर और एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ज्यादातर घरों में कूलर का ही इस्तेमाल होता है लेकिन कई बार हम इसकी सफाई के दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे लंबे समय तक चलने वाला कूलर भी इस्तेमाल के कुछ समय बाद ही खराब हो जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं किन बातों पर ध्यान देकर आप कूलर को लम्बे समय तक खराब होने से बचा सकते हैं…

पानी से न धोएं कूलर

अगर आप भी अपने घर में कूलर धोने के लिए पानी का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा भूलकर भी न करें। पानी से कूलर की सफाई करने पर इसके खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। आप इसकी जगह गीले कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

जाली निकाल कर करें साफ

जब भी आप कूलर के सामने वाले हिस्से की सफाई कर रहे हों तो उसपर डायरेक्ट पानी डालने से बचें। इससे कूलर की मोटर में पानी जाने का खतरा बना रहता है। जिससे आपका कूलर खराब भी हो सकता है। ऐसे में जब भी आप कूलर के सामने वाले हिस्से को साफ कर रहे हों तो उसे किसी कपड़े से ही करें।

coolar

टैंक का रखें ख्याल

कूलर में लगातार पानी भरा रहने के कारण इसमें गंदगी जमने लगती है। ज्यादातर लोग इसे साफ करने के लिए हार्ड लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कूलर का टैंक एक प्लेन शीट से बना होता है और हार्ड लिक्विड के इस्तेमाल से टैंक में छेद होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में टैंक को साफ करने के लिए किसी हल्के लिक्विड का प्रयोग करें।