newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

How to Increase Subscribers on YouTube: चुटकियों में बढ़ाए यूट्यूब पर फॉलोअर्स?, बस इन तरीकों पर करना होगा काम, होगी पैसों की बारिश

How to Increase Subscribers on YouTube in Hindi: अब आप अपने वीडियो रेगुलर पोस्ट कर रहे हैं लेकिन फिर भी सब्सक्राइबर्स की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब आपके व्यूअर्स आपके वीडियो से बोर हो चुके है। इसलिए आप कोशिश करे की अपने वीडियो में हमेशा कुछ ना कुछ नयापन या इंटरेस्टिंग मसाला जरूर एड करे।

नई दिल्ली। आज के समय में यूट्यूब को कौन नहीं चलता है। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर यूजर्स अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हैं और इसके बाद वीडियो या अकाउंट को मोनेटाइज करके अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। यूट्यूब के जरिए कई लोगों ने अपनी किस्मत को भी चमकाया है, चाहे वो पैसों को लेकर हो या फिर फेम को लेकर। यूट्यूब ने कईयों को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया है, जिसके कई उदाहरण आज हमको देखने को भी मिलते हैं। जिनमें ‘राम राम भाई सारा ने’, अंकित बैयनपुरिया हो या फिर ‘चिकन लेग पीस’, उल्लास कामटे वाले शामिल है। वैसे अगर आपका भी सपना है कि यूट्यूब के जरिए पैसा और फेम कमाने का या फिर आपका YouTube पर अकांउट है, लेकिन आपके सब्सक्राइबर्स नहीं बढ़ रहे हैं। तो चिंता करने की जरूरत नहीं है आज हम आपको इस खबर में उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप अपने YouTube चैनल को ग्रो कर सकते हैं, जिसके बाद आपकी चांदी ही चांदी होगी।

YouTube अकाउंट पर रोज करें पोस्ट

अगर आपका YouTube पर अकाउंट है लेकिन आप उस पर रेगुलर कुछ पोस्ट या अपडेट नहीं कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके अकाउंट या चैनल को कौन सब्सक्राइब करेगा। तो इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आप यूट्यूब अकाउंट पर रेगुलर वीडियो या रिल्स पोस्ट करते रहे। एक हफ्ते में 3 से 4 वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको हर हफ्ते 3 से 4 वीडियो अपलोड करने चाहिए, इसी को रेगुलर होना कहते हैं।

अपने YouTube वीडियों में रखें नयापन या इंटरेस्टिंग

अब आप अपने वीडियो रेगुलर पोस्ट कर रहे हैं लेकिन फिर भी सब्सक्राइबर्स की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब आपके व्यूअर्स आपके वीडियो से बोर हो चुके है। इसलिए आप कोशिश करे की अपने वीडियो में हमेशा कुछ ना कुछ नयापन या इंटरेस्टिंग मसाला जरूर एड करे।

Shorts भी करें अपलोड

वहीं अगर आप अपने YouTube अकाउंट पर अच्छी रीच चाहते हैं तो Shorts भी अपलोड करना शुरू कर दें। क्योंकि आजकल Shorts का क्रेज काफी ज्यादा है। लोग इंस्टाग्राम के रील्स की ही तरह YouTube के Shorts भी देखना काफी पसंद करते है।

अट्रैक्टिव Thumbnail बनाएं

आपके अकाउंड की रीच न बढ़ने का कारण आपका Thumbnail भी हो सकता है, इसलिए कोशिश करे की ज्यादा से ज्यादा अट्रैक्टिव Thumbnail बनाएं। क्योंकि लोग इन्हीं अट्रैक्टिव Thumbnail को देखकर ही आपको वीडियो पर क्लिक करते हैं।

आपत्तिजनक चीजें न डालें

सबसे मुख्य चीज की आप अपने अकाउंट पर कुछ भी आपत्तिजनक या विवादास्पद चीजें न डाले। क्योंकि YouTube आपके अकाउंट को बैन या फिर डिमोनेटाइज भी कर सकता है। इसलिए YouTube की गाइडलाइंस के तहत ही अपने वीडियो को डालें।