Instagram: काम नहीं कर रहा इंस्टाग्राम का सर्च बटन!, तो एक बार जरूर करके देखें ये उपाय

Instagram: अगर आपके Instagram में यही समस्या सामने आ रही है तो आपको सबसे पहले अपने अपने फोन या टैबलेट को दोबारा स्टार्ट करना चाहिए। अगर आपने अपना डिवाइस रीस्टार्ट कर लिया है और फिर भी यही दिक्कत सामने आ रही है तो यह देखें कि क्या ये समस्या वाई-फाई या मोबाइल डेटा कनेक्शन की वजह से तो नहीं है। यहां

रितिका आर्या Written by: July 19, 2022 2:26 pm

नई दिल्ली। सोशल मीडिया का इस्तेमाल इन दिनों काफी बढ़ गया है। जब से कोरोना का कहर देश में सामने आया तभी से स्कूल और कॉलेज बंद हो गए। ऑफिस जाने वालों को भी घर से ही काम करना पड़ा। बच्चों की स्कूलिंग भी ऑनलाइन ही हुई। यही कारण है कि घरों में अब वो लोग भी मोबाइल चलाना सीख गए हैं। जब भी हम कभी बोर हो रहे होते हैं या फिर फ्री टाइम होता है तो हम इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म देखना शुरू कर देते हैं लेकिन मजा तब खराब हो जाता है जब ये सही से काम नहीं करते। कुछ ऐसा ही इस वक्त इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रहा है।

instagram 2

बता दें, Instagram यूजर्स को सर्च बटन यूज करने में दिक्कत सामने आ रही है। कई यूजर्स ने इसके लिए शिकायत भी की है कि ऐप में सर्च बटन काम नहीं कर रहा है।शिकायत कर रहे यूजर्स का कहना है कि सर्च पर टाईप करने पर नो रिजल्ट फाउंड आ रहा है। अगर आप भी इस शिकायत का सामना कर रहे हैं तो हम आपको कुछ विक्लप देंगे जिससे आपकी ये समस्या दूर हो सकती है।

instagram 3

अगर आपके Instagram में यही समस्या सामने आ रही है तो आपको सबसे पहले अपने अपने फोन या टैबलेट को दोबारा स्टार्ट करना चाहिए। अगर आपने अपना डिवाइस रीस्टार्ट कर लिया है और फिर भी यही दिक्कत सामने आ रही है तो यह देखें कि क्या ये समस्या वाई-फाई या मोबाइल डेटा कनेक्शन की वजह से तो नहीं है। यहां पर आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि Wi-Fi और अपने मोबाइल डेटा दोनों कनेक्शन पर Instagram का इस्तेमाल करके देखें।

instagram

Uninstall करें और दोबारा इंस्टॉल करें

अगर आपने अपने डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप) को रीस्टार्ट कर भी लिया लेकिन फिर भी वो (इंस्टाग्राम) काम नहीं कर रहा है तो फिर आपको ऐप को अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल करना चाहिए।

Latest