newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

iPhone Hacking Warning : एप्पल यूजर्स सावधान! आपके आईफोन और आईपैड पर मंडरा रहा मर्सिनेरी स्पाईवेयर अटैक का खतरा

iPhone Hacking Warning : आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल की ओर से भारत सहित 91 देशों में अपने यूजर्स के लिए हैकिंग से बचने की एक चेतावनी जारी की गई है, जिसमें उन्हें पेगासस मैलवेयर समेत मर्सिनेरी स्पाईवेयर अटैक से सावधान रहने को कहा गया है।

नई दिल्ली। अगर आप एप्पल कंपनी का आईफोन या आईपैड यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल की ओर से भारत सहित 91 देशों में अपने यूजर्स के लिए हैकिंग से बचने की एक चेतावनी जारी की गई है, जिसमें उन्हें पेगासस मैलवेयर समेत मर्सिनेरी स्पाईवेयर अटैक से सावधान रहने को कहा गया है। बता दें कि आज के समय में पेगासस जैसे स्पाइवेयर से लोगों को टारगेट किया जा रहा है। ये स्पाइवेयर आपकी डिवाइस में खुद ब खुद इंस्टॉल हो जाते हैं और यूजर्स को पता भी नहीं चल पाता। एप्पल ने अपने अलर्ट में बताया है कि आईफोन यूजर्स को पेगासस जैसे ही दूसरे मर्सेनरी स्पाइवेयर के जरिए टारगेट किया जा सकता है।

कंपनी की ओर से यूजर्स को सावधान करते हुए कहा गया है कि मर्सिनेरी स्पाईवेयर अटैकर खास लोगों और उनके डिवाइस को निशाना बनाने के लिए कुछ खास तरह के संसाधनों का उपयोग करते हैं। इन स्पाइवेयर अटैक्स का खर्च लाखों डॉलर होता है।इस तरह के अटैक का पता लगाना और इनको रोकना भी काफी मुश्किल काम है। कंपनी के द्वारा बताया गया है कि अगर आपके आईफोन या आईपैड को टारगेट किया गया तो आपकी डिवाइस का अनऑथराइज्ड एक्सेस हैकर के पास पहुंच जाएगा। उसके बाद हैकर द्वारा आपकी किसी भी पर्सनल या प्रोफेशनल डिटेल जो आपकी डिवाइस में मौजूद होगी उससे छेड़छाड़ की जा सकती है।

एप्पल ने अपने यूजर्स को अपनी डिवाइस को नवीनतम सुरक्षा पैच के साथ अपडेट करने और संदिग्ध लिंक को ओपन करने में सावधानी बरतने की सलाह दी है। एप्पल ने इससे पहले अक्टूबर 2023 में कांग्रेस नेता शशि थरूर, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा समेत राजनीतिक लोगों को एक अलर्ट भेजा था जिसमें उनके आईफ़ोन को निशाना बनाने वाले स्पाइवेयर हमले की चेतावनी दी गई थी।