नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बदलाव किया है। ये बदलाव उन प्लान्स में किए गए हैं, जिनमें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा था। अब इन प्लान्स की नई कीमतें जियो की आधिकारिक वेबसाइट और माय जियो ऐप पर लाइव हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस जियो ने नेटफ्लिक्स वाले प्लान्स की कीमत में 200 से 300 रुपये तक की वृद्धि की है। आइए जानते हैं कि अब ये प्लान्स कितने महंगे हो गए हैं..
नई कीमत (रुपये में) | पुरानी कीमत (रुपये में) | ऑफर | डेटा | अन्य बेनिफिट्स | वैलिडिटी |
---|---|---|---|---|---|
1299 | 1099 | नेटफ्लिक्स | 2GB/Day | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/Day | 84 दिन |
1799 | 1499 | नेटफ्लिक्स | 3GB/Day | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/Day | 84 दिन |
जुलाई में भी हुई थी बढ़ोतरी
इससे पहले भी इस साल जुलाई में जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स में बदलाव किए थे। तब जियो ने प्लान्स में 12 से 27 प्रतिशत तक का इजाफा किया था। कुछ प्लान्स में तो अनलिमिटेड 5जी डेटा का विकल्प भी हटा दिया गया था। जियो के साथ-साथ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है। जियो की तरह एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स में 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।
🚨 Reliance Jio raises prepaid plan prices with Netflix subscriptions.
The prices have increased to ₹1,299 (includes Netflix Mobile) and ₹1,799 (includes Netflix Basic) from ₹1,099 and ₹1,499.#Jio #Netflix pic.twitter.com/qYLhiDThHT
— Indian Trend 𝕏 (@IndianTrendX) August 28, 2024
यूजर्स पर पड़ा असर
रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने तो BSNL का रुख कर लिया था, क्योंकि जियो और अन्य कंपनियों के प्लान्स की बढ़ती कीमतों से वे नाराज थे। हालांकि, जियो अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार अपने प्लान्स में सुधार कर रहा है। कंपनी ने कहा है कि वे अपने यूजर्स को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।