newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIVO V30e: वीवो ला रही वी30ई नाम से नया स्मार्टफोन, जानिए इसके लीक्स से क्या-क्या पता चला

VIVO V30e: वीवो, ओप्पो, आईकू ब्रांड्स में कैमरा एक बड़ा फैक्टर होता है। इनके स्मार्टफोन में कैमरा अच्छे से अच्छा देने की कोशिश की जाती है। वीवो के वी30ई मॉडल में भी कैमरे का फीचर मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों को पसंद आ सकता है। तमाम और जानकारियां भी फोन के बारे में मिली हैं।

नई दिल्ली। मोबाइल बनाने वाली कंपनी वीवो से एक लीक की खबर है। खबर ये है कि वीवो जल्दी ही वी30ई मॉडल लॉन्च करने जा रही है। वीवो पहले ही वी30 सीरीज को लॉन्च कर चुकी है। नए मॉडल को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन यानी बीआईएस पर देखा गया है। इससे साफ है कि वीवो अपने वी30 सीरीज का नया मॉडल भारत में लॉन्च करने जा रही है।

वीवो वी30ई को गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है। ब्लूटूथ एसआईजी डेटाबेस पर भी इस मॉडल को देखा गया है। गीकबेंच से पता चला है कि वीवो वी30ई मॉडल के स्मार्टफोन में कंपनी क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 प्रोसेसर लगाने जा रही है। ये मॉडल 8 जीबी रैम के साथ आ सकता है। इसमें लेटेस्ट एंड्रायड 14 का फीचर भी दिए जाने की संभावना है। वीवो ने स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर अपने टी3एक्स में भी इस्तेमाल किया। इसके अलावा वीवो के सब ब्रांड आईकू जेड9एक्स में भी स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर ही देखने को मिलने वाला है।

वीवो के वी30ई स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी हो सकता है। ये कैमरा इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ होने की संभावना है। मेन कैमरा का अपर्चर भी काफी बड़ा यानी 1.8 का होगा। इससे कम रोशनी में भी फोटो की डिटेल काफी बढ़िया रहने वाली है। फोन का कैमरा सेंसर 35 मिलीमीटर को सपोर्ट करेगा। इसका रेजोल्यूशन भी काफी बढ़िया होने की बात सामने आई है। वीवो, ओप्पो, आईकू ब्रांड्स में कैमरा एक बड़ा फैक्टर होता है। इनके स्मार्टफोन में कैमरा अच्छे से अच्छा देने की कोशिश की जाती है। वीवो के वी30ई मॉडल में भी कैमरे का फीचर मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों को पसंद आ सकता है।