newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Informative News: गुम हो गया Smartphone?, तो बस कर लें ये काम, सरकार ढूंढकर आपके हाथ में देगी फोन

Informative News: अगर आपको भी ये नहीं पता कि आपके नाम पर कितनी सिम चल रही है तो नीचे आपको इसे पता करने का आसान तरीका बताया गया है। इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि कैसे आप अपना खोया हुआ फोन आसानी से वापस ला सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होगा बल्कि सरकार खुद आपको वो फोन ढूंढकर देगी। तो चलिए जानते हैं क्या है इसे करने का तरीका

नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में काफी बढ़ गया है। लोग अपने ज्यादातर सभी काम फोन से ही निपटा लेते हैं। चाहे किसी से वीडियो कॉल पर बात करनी हो, कोई फोटो-वीडियो शेयर करनी हो, कोई डॉक्यूमेंट कहीं भेजना हो या फिर किसी दूसरे देश भेजना हो। आज के समय में फोन सारे कामों को आसान बना चुका है। हालांकि फोन का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ गए हैं। लोग भोले भाले लोगों को आसानी से अपनी जाल में फंसा लेते हैं। कई बार तो लोगों को पता ही नहीं होता है कि उनके नाम पर कितनी सिम चल रही होती है। अगर आपको भी ये नहीं पता कि आपके नाम पर कितनी सिम चल रही है तो नीचे आपको इसे पता करने का आसान तरीका बताया गया है। इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि कैसे आप अपना खोया हुआ फोन आसानी से वापस ला सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होगा बल्कि सरकार खुद आपको वो फोन ढूंढकर देगी। तो चलिए जानते हैं क्या है इसे करने का तरीका

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितनी सिम चल रही है तो आपको सरकारी वेबसाइट Sanchar Saathi Portal पर जाना होगा यहां से आप उन सिम के बारे में पता कर पाएंगे जो कि आपके नाम पर चल रही हैं। आप उस सिम को डिएक्टिवेट भी कर सकते हैं जो कि आपकी जानकारी में नहीं हैं।

mobile

इस तरह पता करें आपके नाम से कितने कनेक्शन्स हैं

  • आप ये जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने कनेक्शन्स हैं तो सबसे पहले cier.gov.in या www.tafcop.sancharsathi.gov.in की पोर्टल पर जाएं।
  • अब TAFCOP पर टैप करें।
  • यहां आप अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से इसे वेरीफाई करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे ओटीपी से वेरीफाई करें।
  • यहां अपने फोन का IMEI नंबर डालकर देखें।
  • अब नाम जारी किए गए कनेक्शनों की संख्या को देखें।
  • अगर यहां आपके नाम से कोई कनेक्शन ऐसा दिखाया जाता है जो कि आप नहीं चला रहे तो आप उसे डिएक्टिवेट भी करा सकते हैं।

मोबाइल चोरी/गुम होने पर ऐसे करें शिकायत

  • • सबसे पहले www.tafcop.sancharsaath.gov.in पर जाएं।
  • अब यहां ‘Block Stolen/Lost Mobile’ पर टैप करें।
  • अब सारी जानकारी भरकर सब्मिट करें।
  • अब फोन को ब्लॉक करने का आपका अनुरोध स्वीकार किया जाएगा और 24 घंटों के अंदर वो ब्लॉक हो जाएगा।
  • फोन ब्लॉक होने पर कोई दूसरा इसका इस्तेमाल गलत काम के लिए नहीं करेगा और आपका फोन ढूंढ लिया जाएगा।