नई दिल्ली। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके पास स्मार्टफोन नहीं होगा। कुछ लोग तो फोन के इतने शौकीन होते हैं कि वो हर महीने अपना फोन बदलते रहते हैं। तो अगर आप भी उनमें से एक हैं या किसी भी वजह से एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और iQOO के ग्राहक भी हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि अमेज़न की ‘डील ऑफ द डे’ के तहत आपको सस्ता, बढ़िया और टिकाऊ स्मार्टफोन मिलने जा रहा है। इसके अन्तर्गत आप iQOO Z6 5G को आज यानी 13 मई के दिन भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसे खरीदने के लिए मात्र ₹730 रूपये देने पड़ेंगे, कैसे आइये जानते हैं… iQoo Z6 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को ₹15,499 की कीमत वाली लिस्ट में शामिल किया गया है। इसका मतलब ये है कि इस स्मार्टफोन पर 22 % तक की छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं, इसके साथ 11, 050 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
हालांकि, इसका पूरा फायदा तभी मिलेगा, जब आपके फोन की कंडीशन अच्छी होगी और साथ ही इसका मॉडल भी लेटेस्ट होगा। साथ ही इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आप हर महीने ₹730 No Cost EMI ऑफर के अन्तर्गत भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इस फोन की खरीद पर किसी भी बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
ये शानदार स्मार्टफोन 6.58-इंच की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000mAh की बड़ी बैटरी, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, एक 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 16 MP फ्रंट कैमरा से लैस है।