newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Facebook And Istagram: ट्विटर के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम के भी मुफ्त रहने के दिन गए!, यूरोप में पेड वर्जन चालू करने वाली है मेटा

जानकारी के अनुसार यूरोपीय यूनियन की तरफ से लगातार मेटा पर विज्ञापन और प्राइवेसी के लिए दबाव बनाए जाने के कारण फीस लगाने का फैसला किया गया है। मेटा पर यूरोपीय यूनियन के देश जांच करवा रहे हैं। मेटा पर यूजर्स के डेटा को बिना इजाजत इकट्ठा करने का आरोप है। इसी वजह से पेड का फैसला हो रहा है।

नई दिल्ली। ट्विटर को खरीदने के बाद ब्लू टिक समेत तमाम चीजों पर एलन मस्क ने फीस लगा दी थी। अब फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग भी एलन मस्क की राह पर चल पड़े हैं। जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के लिए शुल्क लगाने का फैसला किया है। फिलहाल की जानकारी के मुताबिक मेटा ने यूरोप के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वालों से फीस लेने की तैयारी की है। ऐसे में भारत में भी देर सवेर फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स पर फीस लगाने का फैसला जुकरबर्ग की कंपनी कर सकती है।

meta

जानकारी के अनुसार यूरोपीय यूनियन की तरफ से लगातार मेटा पर विज्ञापन और प्राइवेसी के लिए दबाव बनाए जाने के कारण फीस लगाने का फैसला किया गया है। मेटा पर यूरोपीय यूनियन के देश जांच करवा रहे हैं। मेटा पर यूजर्स के डेटा को बिना इजाजत इकट्ठा करने का आरोप है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय यूनियन के देशों में यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेड के अलावा एक फ्री सर्विस भी होगी। पेड सर्विस लेने वालों को दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा। वहीं, फेसबुक और इंस्टाग्राम के फ्री वर्जन पर यूजर्स को अब तक की तरह विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

mark zuckerberg
मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग।

मेटा ने हालांकि अब तक अपने इस फैसले के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेड सर्विस के रेट पर भी अभी संशय है। हालांकि, माना ये जा रहा है कि ट्विटर की फीस के आसपास ही फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए मेटा फीस तय करेगी। अभी ये भी साफ नहीं है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए अलग-अलग फीस होगी या दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक ही फीस देनी होगी। कुल मिलाकर अब सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म शायद ही आने वाले दिनों में मुफ्त रह पाएं।