newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Know Which Cooler To Buy In This Summer Season: मेटल से बना या प्लास्टिक बॉडी वाला, जानिए गर्मी से बचने के लिए कौन सा कूलर खरीदना आपके लिए होगा बेहतर

Know Which Cooler To Buy In This Summer Season: कमरे को ठंडा रखने के लिए कूलर काफी अहम साबित होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह का कूलर खरीदें, ताकि वो लंबे समय तक आपका साथ भी दे और भीषण गर्मी से भी निजात दिलाए।

नई दिल्ली। तमाम राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। हीटवेव यानी लू से लोग हलकान हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है। गर्मी के कारण कमरे भी गर्म होते हैं और उनमें रहना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कमरे को ठंडा रखने के लिए कूलर काफी अहम साबित होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह का कूलर खरीदें, ताकि वो लंबे समय तक आपका साथ भी दे और भीषण गर्मी से भी निजात दिलाए।

कूलर खरीदने के लिए जब लोग बाजार जाते हैं, तो वो यही सोचते हैं कि प्लास्टिक की बॉडी वाला खरीदें या मेटल बॉडी वाला कूलर ठीक रहेगा? दोनों कूलर की कीमत में भी काफी अंतर होता है और लोग चाहते हैं कि ऐसा कूलर खरीदा जाए, तो कम बिजली की खपत में कमरे को जल्दी ठंडा भी कर दे। तो कूलर जब भी आप खरीदें और बिजली के बिल की चिंता कम करना चाहें, तो इसे ब्रांडेड यानी कंपनी में बना हुआ लें। इससे आपको बिजली बचाने वाला स्टार रेटिंग भी मिल जाएगा। जितने ज्यादा स्टार, उतना ही कम बिजली का बिल आएगा। अब ये जान लीजिए कि आपको मेटल कूलर खरीदना चाहिए या प्लास्टिक बॉडी वाला। अगर आपका कमरा काफी बड़ा है और इसे आप जल्दी ठंडा करना चाहते हैं, तो मेटल बॉडी वाला कूलर सबसे अच्छा रहेगा। मेटल बॉडी होने के कारण इसकी कीमत ज्यादा भले हो, लेकिन तेज रफ्तार से घूमने वाला पंखा और इसका पंप बहुत जबरदस्त होते हैं। मेटल कूलर ज्यादा तेजी से ठंडी हवा फेंकता है। ये भारी होता है, इसलिए इसे एक बार फिक्स करने पर हिलाना आसान भले न रहे, लेकिन गर्मी के मौसम में ठंडी हवा पाने के लिए ये सबसे बेहतरीन माना जाता है। हालांकि, दिक्कत ये है कि बड़ी कंपनियां मेटल बॉडी का कूलर नहीं बनातीं। इस वजह से लोकल मेड ही मिलता है।

अब बात प्लास्टिक बॉडी वाले कूलर की करते हैं। ये वजन में हल्के होते हैं। नीचे व्हील होता है, तो इसे कहीं भी ले जाना आसान रहता है। कमरा छोटा हो, तो प्लास्टिक बॉडी वाला कूलर बेस्ट ऑप्शन रहता है। प्लास्टिक बॉडी होने के कारण करंट लीकेज का खतरा भी नहीं होता। मेटल कूलर से ये सस्ते भी होते हैं और बिजली की बचत वाले स्टार रेटिंग के साथ आते हैं। कमरे के बाहर इसके बड़े मॉडल रखे जा सकते हैं। वहीं, कमरे के भीतर छोटे प्लास्टिक कूलर रखकर आप इस गर्मी में ठंडी हवा खा सकते हैं। इनमें फैन के सामने ग्रिल भी अच्छी होती है। इस तरह ये बच्चों को भी खतरे से बचाते हैं। कई प्लास्टिक कूलर में बर्फ रखने की जगह भी दी होती है। इस जगह बर्फ रखकर कूलर चलाने पर एसी जैसी ठंडी हवा मिलती है। तो देर मत कीजिए। बाजार जाइए और अपना पसंदीदा कूलर लाकर इस भीषण गर्मी से राहत पाइए।