Tech News : मात्र ₹1799 में मिल रही 12 हजार की कीमत वाली मेटल स्मार्टवॉच, फीचर्स और बैटरी पॉवर बेहद दमदार

Tech News : फोन के कॉन्टैक्ट्स को Sync करने से लेकर रिसेंट कॉल्स ऐक्सेस करने का विकल्प भी मिल जाता है। इस मेटल स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का गोल TFT डिस्प्ले मिलता है, जो 240×240 पिक्सल रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। सैकड़ों स्पोर्ट्स मोड्स के अलावा वॉच में AI वॉइस असिस्टेंट्स का सपोर्ट दिया गया है और यूजर्स वॉइस निर्देश दे पाएंगे। 

Avatar Written by: March 13, 2023 9:39 pm

नई दिल्ली। अगर आप भी ऑनलाइन एक बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो अब आपको हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं 2,000 रुपये से भी कम कीमत वाली स्मार्टवॉच के बारे में जिसमें आप बेहतरीन फीचर्स और क्लासिक डिजाइन पा सकते हैं। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को 85 पर्सेंट से ज्यादा डिस्काउंट पर महंगी ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच खरीदने का मौका दे रहा है और ऐसा ही एक जबर्दस्त ऑफर Fire-Boltt Phoenix Pro पर भी कंपनी दे रही है।

वहीं अगर हम आपको बताएं Fire-Boltt जैसी धांसू स्मार्टवॉच की कीमत के बारे में तो भारतीय मार्केट में कीमत वैसे तो 11,999 रुपये है लेकिन इसे अमेजन पर 85 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद केवल 1,799 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। HSBC Cashback Card Credit Card और City Union Bank Mastercard Debit Card से भुगतान पर 10 पर्सेंट तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है।

गौरतलब है कि भारतीय ग्राहक इस स्मार्टवॉच को ब्लैक, ग्रे और पिंक कलर ऑप्शंस में खरीद पाएंगे। ऐसे हैं Fire-Boltt Phoenix Pro स्मार्टवॉच के फीचर्स बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है और कॉल्स लगाने के लिए डायल-पैड भी मिलता है। इसके अलावा फोन के कॉन्टैक्ट्स को Sync करने से लेकर रिसेंट कॉल्स ऐक्सेस करने का विकल्प भी मिल जाता है। इस मेटल स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का गोल TFT डिस्प्ले मिलता है, जो 240×240 पिक्सल रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। सैकड़ों स्पोर्ट्स मोड्स के अलावा वॉच में AI वॉइस असिस्टेंट्स का सपोर्ट दिया गया है और यूजर्स वॉइस निर्देश दे पाएंगे।

Latest