नई दिल्ली। आज की तारीख में किसी से भी संपर्क साधना कितना आसान हो चुका है। पलक झपकते ही हम संचार के विभिन्न माध्यमों का सहारा लेकर अपनी बातों को दूसरों तक पहुंचा देते हैं, लेकिन अगर अतीत में जाए, तो ये यात्रा उतनी आसान नहीं थी, जितना की आज मालूम पड़ती है। अतीत में हमने कई तरह के मोबाइल फोन देखें। पहले मोबाइल संभ्रात वर्ग के लोगों का प्रतीक माना जाता था , लेकिन आज यह समाज के हर वर्ग के लोगों के पास उपलब्ध है। वहीं, मोबाइल के नए -नए फीर्चस लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच एक ऐसे फीचर्ज से सुसज्जित मोबाइल बाजार में चर्चा में है।आइए, आगे आपको इसके बारे विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, Motorola Edge 40 Neo ने 5 जी को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7030 प्रोसेसेर के साथ बाजार में उपलब्ध में है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी मौजूद है। वहीं 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाती है। यह मिड-रेंज सेगमेंट में उपलब्ध रहेगा। आइए, आगे इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
कीमत
इसके कीमत की बात करें, तो Motorola Edge 40 Neo के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपए में आप खरीद सकते हैं। उधर, 2 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 25, 999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, ब्लैक ब्यूटी, कैनेल बे और सूथिंग सी कलर्स जैसे फीर्चस भी इस मोबाइल में उपलब्ध है। इसे आप भारतीय वेबसाइट, फ्लिपकार्ट समेत चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। 28 सितंबर को बाकायदा इसके लिए सेल का आयोजन भी किया जा रहा है। उधर, ऑफर्स की बात करें, तो ग्राहकों को 30 हजार रुपए की छूट दी जा सकती है। लॉन्च ऑफर में चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी।
फीर्चस
उधर, अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें ड्यूल सिम कार्ड है। इसमें एंड्रॉइड 13 दिया गया है। इस फोन में 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 6.55 इंच का फुल-एचडी प्लस पोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। यह फोन ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, माना जा रहा है कि आगामी दिनों में