newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Moto G42 Renders Leak: मोटोरोला का नया स्मार्टफोन मचाने आ रहा है धमाल, फीचर्स जानकार उड़ जाएंगे होश

Moto G42 Renders Leak: इस नए फोन में फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में होल-पंच कैमरा होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा इस फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के दोनों ओर स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन होल होने की भी जानकारी सामने आयी है।

नई दिल्ली। स्मार्ट फोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने बीते दिनों भारत में अपनी मोस्ट अवेटेड फोन मोटोरोला एज 30 को लॉन्च किया था। मोटोरोला का ये स्मार्ट फोन स्नैपड्रैगन 778+ 5G के साथ OLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाओं से लैस है। अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भारत में मोटोरोला की कंपनी एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कम्पनी बहुत ही जल्द Moto G42 को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। मोटोरोला का ये स्मार्ट फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इस फोन के मॉडल नंबर को XT2233-2 के साथ-साथ वाई-फाई एलायंस डेटाबेस पर देखा गया है। मोटोरोला के इस नए फोन में एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करने की बात सामने आ रही। मोटोरोला का ये नया स्मार्ट फोन डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

इस नए फोन में फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में होल-पंच कैमरा होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा इस फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के दोनों ओर स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन होल होने की भी जानकारी सामने आई है। हालांकि, मोटोरोला ने अभी तक अपने इस नए स्मार्टफोन की उपलब्धता और कीमत के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है।

मोटोरोला एज 30 स्पेसिफिकेशन :

मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने की क्षमता रखता है। ये स्मार्ट फोन स्नैपड्रैगन 778+ 5G के साथ OLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाओं से लैस है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। अब ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि मोटोरोला का ये नया स्मार्टफोन भारत के बाजारों में किस तरह से धमाल मचाता है।